[ad_1]

रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुर. केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता को लेकर अनेक प्रयास किए गए हैं. स्वच्छता मिशन को लेकर सरकार द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से भी धरातल पर काम किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य गांव, कस्बे व शहर को साफ सुथरा रखना है. स्मार्ट सिटी में सरकार की योजना में शामिल जनपद सहारनपुर में नगर निगम द्वारा भी शहर को साफ सुथरा रखने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा गीता मंदिर के सामने अस्थाई रूप से बने कूड़ा घर को हटाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण करते हुए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया. यही नहीं, इस सेल्फी प्वाइंट को देखकर यूपी के नगर विकास मंत्री ने नगर निगम की तारीफ की थी.

बता दें कि केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना में शामिल जनपद सहारनपुर में विख्यात धार्मिक स्थल गीता मंदिर के सामने अस्थायी रूप से कूड़ा घर बन गया था. इससे सरकार के स्वच्छता मिशन को पलीता लग रहा था. नगर निगम सहारनपुर द्वारा उस अस्थायी कूड़ा घर को हटाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया गया. नगर आयुक्त गजल भारद्वाज ने योजना बनाकर सरकार की स्वच्छता मिशन को गंभीरता से लेते हुए गंदगी का ढेर बन चुकी उस जगह पर एक सेल्फी प्वाइंट में विकसित किया. अब गीता मंदिर के सामने अस्थायी कूड़ा घर के बजाय शहर के लोगों के लिए वहां अपने स्मार्टफोन से सेल्फी ली जा रही है.

आपके शहर से (सहारनपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

नगर विकास मंत्री ने सेल्फी प्वाइंट देखकर की प्रशंसानगर निगम बेहतरीन कार्य प्रणाली के चलते कूड़ा घर को सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रशंसा की है. नगर विकास मंत्री ने सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था को सुचारू व दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम के अधिकारियो को अन्य आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने अस्थाई कूड़ा घर को समाप्त कर उस जगह बने सेल्फी प्वाइंट का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

चार स्थानों पर बने सेल्फी प्वाइंटसहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना पर इस समय युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. इसके चलते नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शासन के निर्देश पर नगर निगम ने महानगर में इस तरह के 24 अस्थायी कूड़ा घरों को चिन्हित किया था जिन्हें समाप्त कर उन स्थानों का सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई गई. नगर निगम ने इन 24 जगहों में सात स्थानों को सेल्फी प्वाइंट बनाये जाने के लिए चुना था. नगर निगम द्वारा योजना पर काम करते हुए चार स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जा चुके हैं और तीन स्थानों पर कार्य चल रहा है.

वहीं, अपर नगरायुक्त एस के तिवारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा जनपद के जिन चार स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. उनमें गीता मंदिर के सामने, शालीमार गार्डन, दिल्ली रोड स्थित नेकी हाउस के निकट तथा बेहट रोड पर बाजोरिया कॉलेज के सामने की जगह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लाइव समीक्षा करते हुए गीता मंदिर के सामने बनाये गए सेल्फी प्वाइंट को देखकर प्रशंसा की थी.

सेल्फी प्वाइंट की सजावट भी की गईनिगम के पशुचिकित्साधिकारी डॉ. संदीप ने नगर विकास मंत्री को बताया कि सेल्फी प्वाइंट पर पेंटिंग व गमलों के साथ-साथ पुराने टायरो से बने मिकी माउस रखकर सौंदर्यीकरण किया गया है. जिसे देखकर क्षेत्र के लोगों की खुशी देखते ही बनती है. यही नहीं, क्षेत्र के लोग सुबह से ही वहां सेल्फी ले रहे है, जिस पर नगर विकास मंत्री ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना की.सेल्फी प्वाइंट की देखरेख के लिए निर्देशित कियानगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट (अस्थायी कूड़ाघर) को समाप्त कर उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जहां सेल्फी प्वाइंट विकसित किये जा रहे हैं. उन सभी स्थानों का रख रखाव सुचारू बनाये रखे. नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गए हैं. नगर निगम के कर्मचारी उन स्थानों पर क्षेत्र के लोगों को इवेंट के लिए भी प्रोत्साहित करते रहे. सेल्फी प्वाइंट्स पर लाइट की व्यवस्था और बेहतर कर सौंदर्यीकरण को और ज्यादा बढ़ाये जाने की योजना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि उक्त स्थानों को कूड़ाघर बनने से रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और उस जगह पर कोई न कोई गतिविधि होती रहनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 18:36 IST

[ad_2]

Source link