[ad_1]

Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2023 में पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली की कप्तानी में खेली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच सोमवार(1 मई) को टक्कर है. लखनऊ की टीम 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है जबकि आरसीबी 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. इस मैच से तुरंत पहले आरसीबी ने अपने स्क्वॉड में एक घातक बल्लेबाजी को शामिल कर लिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आरसीबी में शामिल हुआ ये घातक बल्लेबाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले से तुरंत पहले केदार जाधव को टीम में शामिल कर लिया है. आरसीबी ने इस खिलाड़ी को डेविड विली के रिप्लेसमेंट एक तौर पर बचे हुए आईपीएल सीजन के लिए टीम से जोड़ा है. बता दें कि विली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे. हालांकि, वह चोटिल होने के बाद पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे. 
IPL में अच्छा खासा अनुभव
2010 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले जाधव ने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 1196 रन हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पहले भी 17 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुका है. इनको 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया था. बता दें कि जाधव ने अपना पिछला आईपीएल मैच नवंबर 2021 में खेला था. इसके बाद से वह आईपीएल में कोई भी मुकाबला नहीं खेले हैं.
हार का बदला लेने उतरेगी RCB
आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच दूसरी बार टक्कर होगी. पहले मुकाबले में लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया था. इस हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को आखिरी गेंद पर जीत मिली थी. ऐसे में पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही आरसीबी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.

[ad_2]

Source link