[ad_1]

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 257 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 84 रन की तेज तर्रार पारी खेली. टारगेट का पीछा करते हुए उतरे ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए. ईशान किशन 20 रन जबकि रोहित सिर्फ 8 रन ही बना सके. इन 8 रनों के दौरान ही रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक महारिकॉर्ड भी बना दिया. उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
रोहित बने नंबर-1
रोहित शर्मा ने इस मैच में जैसे ही 5 रन बनाए. वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में 1030 रन बनाए हैं. रोहित के नाम अब इस टीम के खिलाफ 1034 रन दर्ज हो गए हैं.

[ad_2]

Source link