[ad_1]

सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां रिश्तेदार बन कर आये युवकों ने न सिर्फ परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया बल्कि नगदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर चलते बने. किसी तरह जानकारी लगने पर अगली सुबह पीड़ित परिवार वालों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है, साथ ही फर्जी रिश्तेदारों की तलाश कर रही है.

ठगी का ये मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र बनभोकर गांव का है. शनिवार की शाम इसी गांव के रहने वाले बद्रीपाल के यहां कुछ लोग अपनी लड़की का रिश्ता देखने के बहाने दाखिल हुये थे. इन लोगों ने अपने आप को प्रतापगढ़ के पट्टी का रहने वाला बताकर रिश्तेदारी भी जोड़ ली. इसके बाद रात को खाना खाने के बाद जब सभी जाने लगे तो इन सभी ने प्रसाद का लड्डू बताकर पूरे परिवार को खिला दिया. लड्डू खाने के बाद सभी बेहोश हो गए.

इसके बाद इन फर्जी रिश्तेदारों ने घर में रखी नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और रात में ही घर से फरार हो गए. सुबह में परिवार वालो को कुछ होश आया तो पड़ोसियों के सहयोग से ये सभी अस्पताल पहुंचाए गए. फिलहाल इन सभी का चांदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने होश में आने पर परिवार वालों का बयान दर्ज कर लिया है साथ ही फर्जी रिश्तेदारों की तलाश में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Sultanpur news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 22:40 IST

[ad_2]

Source link