[ad_1]

India vs Bangladesh 1st Test Day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट ले किए 100 रन ज्यादा रन की साझेदारी की. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने इस साझेदारी को तोड़कर टीम का पहली सफलता दिखाई. इस विकेट के दौरान विराट कोहली से एक बड़ी चूक हो गई थी, लेकिन ऋषभ पंत ने फुर्ती दिखाते हुए विराट की गलती को सुधारा. 
LIVE मैच में विराट कोहली से हुई चूक 
बांग्लादेश की टीम ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत 42 रन से आगे खेलने से शुरू की थी. बांग्लादेशी ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की कर मैच को और रोमांचक बना दिया है. उमेश यादव ने पारी के 47वें ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका दिया. इस ओवर की पहली गेंद नजमुल हुसैन के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा फर्स्ट स्लिप पर खड़े विराट कोहली के पास चली गई थी. हालांकि गेंद विराट के हाथ से लगकर छिटक गई थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फुर्ती दिखाते हुए  कैच पकड़ लिया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 
pic.twitter.com/Oh7rJ6TeYV
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 17, 2022
नजमुल हुसैन ने खेली शानदार पारी 
नजमुल हुसैन (Najmul Hossain Shanto) ने इस पारी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन नजमुल हुसैन (Najmul Hossain Shanto)बड़ी समझबूझ के साथ खेलते नजर आए. उन्होंने 156 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके भी देखने को मिले. 
बांग्लादेश को मिला 513 रनों का टारगेट
टीम इंडिया ने इस मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतकों के दम पर बांग्लादेश के सामने 513 रनों का टारगेट रखा. शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 110 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 130 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए थे. ये चेतेश्वर पुजारा के करियर का सबसे तेज शतक भी था. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं


[ad_2]

Source link