[ad_1]

DC vs SRH, Playing-11: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. टॉस जीटकर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एक तरफ दिल्ली की टीम खेले अपने 6 में से 5 मैच हार चुकी है, तो वहीं हैदराबाद ने 6 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बेंच पर बैठे एक बल्लेबाज की आखिरकार याद आ ही गई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस बल्लेबाज को मिला मौका
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले 6 मुकाबलों से बेंच पर बैठे एक बल्लेबाज को प्लेइंग-11 में मौका दे दिया है. टीम में रिपल पटेल को मौका दिया गया है. बता दें कि रिपल बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कर लेते हैं. उन्हें अब तक आईपीएल में 4 ही मैच खेलने का मौका मिला है. इस दौरान उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. इसके अलावा टीम में सरफराज खान की भी वापसी हो गई है.
सनराइजर्स में हुए ये बदलाव
इस सीजन में एडेन मारक्रम की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है. राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग-11 से बाहर कर टी नटराजन को मौका दिया गया है. हालांकि, राहुल त्रिपाठी का नाम इंपैक्ट प्लेयर की लिस्ट में है, तो ऐसे में वो इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं. 
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-11): डेविड वार्नर (C), फिलिप साल्ट (WK), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिख नॉर्खिया, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग-11): अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मारक्रम (C), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (WK), मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

[ad_2]

Source link