[ad_1]

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में यूपी की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए असम के खिलाफ पहले ही दिन 300 से ज्यादा रन ठोक दिए. उत्तर प्रदेश की ओर से शुक्रवार को 2 बैटर्स ने शतक लगाए. दूसरी ओर बिहार की टीम ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया और 200 रन भी नहीं बना पाई. वहीं, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पुजारा की टीम भी महाराष्ट्र के खिलाफ सस्ते में ढेर हो गई.

उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के एलीट ग्रुप में शुक्रवार को असम के खिलाफ 2 विकेट पर 319 रन बनाए. उसकी ओर से आर्यन जुयाल ने 162 रन की नाबाद पारी खेली. आर्यन ने 234 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. कर्ण शर्मा ने भी 108 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों बैटर्स ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 140 रन की साझेदारी कर ली है.

दूसरी ओर, घरेलू मैदान पर खेल रही बिहार की टीम अपने फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और महज 182 रन बनाकर ढेर हो गई. आंध्र प्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप का मैच खेल रही बिहार की टीम के लिए रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने 92 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. रघुवेंद्र से पहले बैटिंग करने उतरे तीन बैटर पीयूष सिंह, सकीबुल गनी, बाबुल कुमार तो खाता भी नहीं खोल सके. आंध्र प्रदेश के लिए सबसे अधिक 5 विकेट गिरिनाथ रेड्डी ने झटके.

चेतेश्वर पुजारा और उनकी टीम सौराष्ट्र ने भी अपने फैंस को निराश किया. महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र को महज 202 रन पर आउट कर दिया. सौराष्ट्र के स्टार बैटर चेतेश्वर पुजारा सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. सौराष्ट्र के बैटर अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा नहीं उठा पाए. दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र के 7 विकेट महज 116 रन पर झटक लिए.
.Tags: Cheteshwar Pujara, Ranji TrophyFIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 18:26 IST

[ad_2]

Source link