[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या में 22 जनवरी 2024 दोपहर 12:20 पर प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लगभग 8000 साधु-संतों के अलावा अनेक क्षेत्रों के महानुभाव भी मौजूद रहेंगे. इन दिनों श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों को आमंत्रित कर रहा है. इसी कड़ी में इंडियन आइडल सीजन 13 के विजेता रहे अयोध्या के ऋषि सिंह को भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित किया है.

ऋषि सिंह 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामलला के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मेहमानों के सामने भजन की प्रस्तुति देंगे. आमंत्रण पत्र मिलने के बाद ऋषि सिंह बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि भगवान रामलला के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भजन प्रस्तुत करना उनके लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि उनका जन्म अयोध्या में ही हुआ और अयोध्या को बदलते देख रहे हैं यह उनके लिए गौरव की बात है.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ट्रस्ट ने भेजा आमंत्रण पत्रऋषि सिंह बताते हैं कि अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम बहुत ज्यादा उत्सुक हैं. 22 जनवरी को पूरे विश्व की निगाहें धर्मनगरी अयोध्या पर टिकी रहेंगी भव्य आयोजन होगा. हम अयोध्यावासी हैं हम और भी ज्यादा उत्सुक हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हमें निमंत्रण भी दिया है और ट्रस्ट ने हमसे कहा भी है कि आप अयोध्या के हैं और प्रभु राम की नगरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अगर आप कुछ राम भजन वहां पर करें तो अच्छा रहेगा. हम एक गाना भी बनाएंगे राम भजन को लेकर और उसे दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने हम भजन को प्रस्तुत भी करेंगे.

इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर हैं ऋषि सिंहआपको बता दें कि ऋषि सिंह मूल रूप से अयोध्या के ही निवासी हैं और इंडियन आइडल सीजन 13 में वह विजेता भी रह चुके हैं. बचपन से ही संगीत से उनका जुड़ाव रहा है और अब अपने ही जन्मभूमि पर अपने ही आराध्या के जन्म स्थान पर वह राम भजन प्रस्तुत करेंगे और वह मौका होगा 500 वर्ष के बाद जब प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 15:03 IST

[ad_2]

Source link