[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जारी है. पूरे देश में खुशी और उत्सव की तैयारी चल रही है. इस उत्सव के बीच बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस का बस स्टेशन भी इस दौरान पूरी तरह राममय नजर आएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. वाराणसी के चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन पर 22 जनवरी से राम धुन की गूंज सुनाई देगी.इसके लिए बस स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जा रहे है.

वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक वाराणसी के बस स्टेशन पर रामभजन और रामधुन बजेगा. इसके अलावा जिन बसों में म्यूजिक सिस्टम होगा उनमें भी रामधुन बजेगा. कुल मिलाकर देश मे हो रहे इस राम उत्सव में अब यूपी रोडवेज भी अपनी बड़ी आहुति देगा.

हर आधे घंटे में अयोध्या के लिए मिलेगी बससिर्फ वाराणसी ही नहीं वाराणसी परिक्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर यह व्यवस्था होगी. शासन की ओर से इसके आदेश भी जारी किया गया है. इसके अलावा अयोध्या जाने के लिए भी सभी महत्वपूर्ण बस स्टेशनो से स्पेशल बसें भी चलाई जाएगी. बात यदि वाराणसी की करें तो वाराणसी में हर आधे घंटे में अयोध्या के लिए बस मिलेगा. इसमें ऐसी और साधारण दोनो बसें शामिल है. बताते चलें कि हर 1 घंटे में जनरथ बस काशी से अयोध्या के लिए चलेगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इस सेवा के शुरू होने के बाद काशी से अयोध्या पहुंचना आसान हो जाएगा.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 18:00 IST

[ad_2]

Source link