[ad_1]

नई दिल्ली. भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए इच्छुक राम भक्तों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अयोध्या से रामेश्वरम तक की सैर कराने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. यात्रा में आप भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम और नागपुर घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप इस यात्रा में रुचि रखते हैं तो यहां जानिए इस पैकेज से जुड़ी खास बातें.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से पूरी यात्रा 17 रात और 18 दिन में पूरी होगी. यह यात्रा 5 मार्च, 2024 को दिल्ली से शुरू हो रही है. इस यात्रा में इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव नागपुर होगा. नागपुर से चलकर ये ट्रेन 18वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. पैकेज की शुरुआत 94,600 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी.

Experience the divine aura of sacred places associated with the life of Maryada Purushottam Sri Ram Ji in the comfort of Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist train on IRCTC’s Sri Ramayana Yatra”.

Tour Highlights:
Tour Name: SRI RAMAYANA YATRADuration (ex Delhi): 17 Nights/18… pic.twitter.com/X7ibwFHYNT
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 25, 2024


टूर पैकेज की खास बातेंपैकेज का नाम- Sri Ramayana Yatra (CDBG12)डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम और नागपुरबोर्डिंग प्वाइंट- दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊडी-बोर्डिंग प्वाइंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, दिल्ली सफदरजंगकितने दिन का होगा टूर – 17 रात और 18 दिनप्रस्थान करने की तारीख – 5 मार्च, 2024ट्रैवल मोड- रेल

ये भी पढ़ें- उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और इंदौर का किफायती टूर पैकेज लेकर आया है IRCTC, बस इतना है किराया

करें इन तीर्थ स्थलों की यात्राअयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाटनंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंडजनकपुर: राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंडसीतामढी: जानकी मंदिर और पुनौरा धामबक्सर: राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिरवाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरतीसीतामढी: सीता माता मंदिरप्रयागराज: भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिरश्रृंगवेरपुर: श्रृंगी ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, रामचौराचित्रकूट: गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसूया मंदिरनासिक: त्र्यंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिरहम्पी: अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिररामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडीभद्राचलम: श्री सीता रामचन्द्र स्वामी मंदिर, अंजनेय मंदिरनागपुर: रामटेक किला और मंदिर
.Tags: Ayodhya ram mandir, Indian railway, Indian Railways, Irctc, Ram Mandir, Ram Temple, Ramayan, Ramayana, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist PlacesFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 06:58 IST

[ad_2]

Source link