[ad_1]

रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली. यूपी के रायबरेली के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सरकार अब इन विद्यालयों में भी नए शिक्षा सत्र से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई संचालित करने की तैयारी में है. वहीं, रायबरेली जनपद में संचालित 2 विद्यालयों में पहले से ही बेटियां इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही हैं. साथ ही आठ अन्य विद्यालयों में हॉस्टल बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, लिहाजा अब यहां पर पढ़ने वाली बेटियों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए किसी अन्य विद्यालय में नहीं नहीं जाना पड़ेगा.

दरअसल रायबरेली जनपद ने 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं. इनमें अब तक प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं. सरकार की मंशा है कि बेटियों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए भी आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए. वहीं, इससे पहले जनपद के हरचंदपुर और ऊंचाहार विकास क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में हॉस्टल निर्माण के बाद बेटियों को पास के ही इंटरमीडिएट कॉलेजों में दाखिला दिला कर आवासी शिक्षा दिलाई जा रही है.

इन विकास क्षेत्र के विद्यालयों में बन रहे हॉस्टलइस समय जनपद के विकास क्षेत्र डीह, दीन शाह गौरा, सलोन, अमावा, डलमऊ, खीरों के साथ महाराजगंज में भी हॉस्टल बनाने का काम चल रहा है. इस निर्माण कार्य को यूपी सिडको कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, जो लगभग 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है.

एकेडमिक भवन बनने तक पास के स्कूल में पढ़ेंगी बेटियांकस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जब तक एकेडमिक भवन का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक बेटियां समीप के ही इंटर कॉलेज में पढ़ाई करेंगी. हालांकि वह स्कूल के हॉस्टल में रहेंगी. साथ ही जिन स्कूलों में हॉस्टल की सुविधा नहीं है. वहां पर भी जमीन की तलाश करके हॉस्टल बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा.

जनपद के इन दो विद्यालयों में शुरू हुई व्यवस्थारायबरेली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के दो कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं का 9 से 12 तक की कक्षाओं में दाखिला कराया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 8 हॉस्टलों को पूर्ण कराया जा रहा है. आगामी सत्र से इंटर तक की पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareli News, UP education department, UP news, UP SchoolFIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 22:00 IST

[ad_2]

Source link