[ad_1]

हाइलाइट्ससात चंदन तस्कर गिरफ्तार, 4 हुए फरारपकड़े गए तस्करों से 1 करोड़ की लकड़ी बरामदपुष्पा मूवी को देखकर मोटे मुनाफे के लिए कर रहे थे तस्करी मथुरा. मथुरा पुलिस ने एसटीएफ और वन विभाग के साथ मिलकर चंदन की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह पुष्पा मूवी देखकर चंदन की तस्करी कर रहा था. पकड़े गए गिरोह से पुलिस ने एक करोड़ रुपए कीमत की चंदन की लकड़ी बरामद की है. पुलिस पकड़ गए तस्करों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए तस्कर छत्तीसगढ़, राजस्थान, बुलंदशहर, अलीगढ़ व मथुरा के रहने वाले है और गोवर्धन रोड से इनकी गिरफ्तारी संभव हो पाई.

मथुरा की थाना हाईवे पुलिस को सूचना मिली कि गोवर्धन रोड पर इनोवा और होंडा सिटी कार में कुछ लोग मौजूद हैं. यह लोग बड़े पैमाने पर चंदन की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस ने एसटीएफ और वन विभाग के साथ मिलकर गोवर्धन रोड पर बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

563 किलो चंदन की लकड़ी हुई बरामदमौके पर पहुंची पुलिस, एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने जब पकड़े गए लोगों की गाड़ी इनोवा और होंडा सिटी को चेक किया तो उसमें चंदन की लकड़ी मिली. टीम ने जब पकड़े गए लोगों से लकड़ी के बारे में पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने थाने लाकर जब लकड़ी का वजन कराया तो वह 563 किलो निकली.

बरामद चंदन की लकड़ी की कीमत 1 करोड़ रुपएचंदन तस्करों से बरामद की गई 563 किलो लकड़ी की कीमत 1 करोड़ रुपए हैं. पकड़े गए तस्कर चंदन की लकड़ी को गोवर्धन रोड पर गुलमोहर सोसायटी के पास सुनसान इलाके में उतारने वाले थे. इससे पहले पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों को चंदन की लकड़ी के सहित गिरफ्तार कर लिया.

आंध्र प्रदेश से लाते थे चंदनपुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि चंदन तस्करी का आइडिया उनको पुष्पा मूवी देखकर आया. जिसमें चंदन के काम में अधिक मुनाफा दिखाया था. इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश में संपर्क बनाए और वहां से चंदन की तस्करी कर मथुरा लाते, यहां तस्कर मथुरा, वृंदावन सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर इसे बेच देते थे.

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तारमथुरा पुलिस ने चंदन तस्करी के आरोप में दीपक उर्फ दलवीर कुशवाह निवासी अलीगढ़,अजीत कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासी गोविंद नगर,सुमित उर्फ राम पुत्र निरंकार निवासी नगला किकी, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र पुरषोत्तम यादव निवासी द्वारिका पूरी मथुरा, चंद्रप्रताप उर्फ बब्बू पुत्र राम अवतार निवासी पहासू बुलंदशहर, सुमित दास उर्फ संजू पुत्र स्वप्न दास निवासी कांकोर छत्तीसगढ के अलावा रंजीत पुत्र शिशुपाल निवासी बयाना भरतपुर को गिरफ्तार किया है. वहीं 4 आरोपी मौके से फरार हो गए. फरार होने वालों में कान्हा पुत्र सतीश शर्मा निवासी डीग गेट मथुरा , स्वर्ण सिंह फौजी,दिल्ली निवासी राणा और बयाना निवासी सतीश शर्मा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, Mathura police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 10:30 IST

[ad_2]

Source link