[ad_1]

मंगला तिवारी/मिर्जापुर: मेरा बेटा अखिलेश उत्तराखंड टनल हादसे में फंसा हुआ है. जबसे मालूम हुआ है, तबसे किसी अनहोनी को लेकर चिंता सता रही है. अखिलेश की पत्नी गर्भवती है, हमने उसको कुछ भी नहीं बताया है. क्योंकि इस परेशानी को वह झेल नहीं पाएगी. टॉवर गिर गया है इसलिए बात नहीं हो पा रही है, उसको यही बताया है. बात नहीं होने से वो बहुत परेशान है. उससे कहते हैं लड्डू गोपाल पर भरोसा रखो, जल्दी ही बात होगी. यह बताते बताते अखिलेश की मां अंजू देवी की आंखों में आंसू भर आते हैं. यह तकलीफ उनकी अकेले की नहीं बल्कि पूरे गांव की है. जबसे लोगों को मालूम हुआ है कि उत्तराखंड टनल हादसे में अखिलेश कुमार भी फंसे हुए हैं, तबसे ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे को कई दिन का समय बीत चुका है. सुरंग के भीतर 40 ज़िंदगियां फंसी हुई हैं, लेकिन उन्हें बाहर निकालने की कोशिशों में अब तक सफलता नहीं मिली है. निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को पाइप के जरिए खाना-पानी पहुंचाया जा रहा है.इस भूस्खलन में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का एक युवक फंसा हुआ है. युवक के परिवार के लोग सलामती को लेकर दुआ कर रहे हैं. अदलहाट के घरवासपुर गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार टनल में काम कर रहे थे. जिस वक्त टनल में भूस्खलन हुआ, उस वक्त अखिलेश अंदर ही मौजूद थे. अखिलेश कुमार 6 से 7 वर्षो से उत्तराखंड में रह रहे हैं और नवयुवा कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करते हैं. रविवार की सुबह टनल में हुए भूस्खलन में 40 मजदूर अंदर फंस गए. 40 मजदूरों के साथ अखिलेश भी अंदर फंसे हुए हैं.

रिश्तेदारों ने परिजनों को दी सूचना

अखिलेश कुमार की मां अंजू देवी ने बताया कि टनल में फंसे होने की सूचना दूसरे साइड पर काम कर रहे रिश्तेदारों से मिली. पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन शाम होते-होते कन्फर्म हो गया. उन्होंने बताया कि हम लोगों को यही पता था कि पुलिया में कार्य कर रहे हैं, टनल को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, गांव के विनय कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली के दिन हम लोगों को यह जानकारी मिली. इसके बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. दीपावली का पर्व भी फीका पड़ गया.

5 माह पूर्व घर पर आया था युवक

पिता रमेश कुमार ने बताया कि अखिलेश कुमार 5 माह पूर्व घर पर आया हुआ था. घर से जाने के बाद साइड पर चला गया था. करीब 6 वर्षो से अखिलेश उत्तराखंड में काम कर रहा है. टनल में काम करते हुए अखिलेश भी बाकी मजदूरों के साथ फंसे हुए हैं. गांव के रहने वाले परिजनों ने इसकी सूचना दी है, वहां के अपडेट सब हमको वहीं बता रहे हैं. राहत बचाव को लेकर काम जारी है. अंदर काम कर रहे लोगों के पास भले आक्सीजन होने की बात कह रहे हो, लेकिन सब सही सलामत निकल आये वही बहुत है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 08:04 IST

[ad_2]

Source link