[ad_1]

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली चौकी से कुछ दूर पर बसे एक गांव में एक के बाद एक कई धमाकों ने दहशत फैला दी. धमाका इतना तेज था कि आवाज करीब 2 किलोमीटर तक सुनाई दे रही थी. आधे घंटे तक रुक-रुक कर हो रहे धमाके के कारण किसी ने पास जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया. आखिर क्या थी झमाके की वजह क्या है पूरा मामला चलिए विस्तार से बताते हैं.

दरअसल, ये पूरा मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बिजौली चौकी के सैया गांव का है. जहां से कुछ ही दूरी पर एक-एक पटाखा फैक्टरी जिसमें आग लग गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर करीब 2.30 बजे आग लगी थी. जिसके बाद एक-एक कर के आधे घंटे तक धमाका होते रहे. आधे घंटे तक बारूदी धमाके होते रहे लेकिन कोई भी ग्रामीण मौके पर जाने की हिम्मत भी नहीं जुटासका.

धमाके से दहशत में आए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने और विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दमकल की गाड़ी के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया.

दरअसल, पटाखा फैक्ट्री पर ताला जड़ा हुआ था और वह संयोग से शुक्रवार बंद थी. यदि फैक्ट्री पर ताला नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

धमाके के बाद ग्रामीणों में आक्रोशवही पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर कार जिला प्रशासन ने गांव के पास पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस कैसे दे दिया? क्या प्रशासन ने इस बात की जानकारी नहीं ली कि गांव के कितने पास पटाखा फैक्ट्री लगाई जा रही है. वो तो संयोग अच्छा था कि पटाखा फैक्ट्री बंद थी नहीं तो गांव में भीषण हादसा हो जाता.

वहीं इस मामले पर एसपी सिटी राधेश्याम राय का कहना है कि जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हो रहा है. तत्काल दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने जाकर फैक्ट्री में लगी आग को काबू में कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 23:32 IST

[ad_2]

Source link