[ad_1]

रिपोर्ट: सैयद कयाम रज़ा

पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत से पुलिस सिपाही द्वारा सड़क किनारे शौच कर रहे एक ई रिक्शा चालक को पीटने का मामला सामने आया है. वहीं, इस मामले में शिकायत के बाद भी आरोपी पुलिस सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित गुहार लगाने के लिए राज्य मंत्री के आवास पर जा पहुंचा. वहीं, घटना के बाद राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार खुद ही पीड़ित के साथ पुलिस कप्तान के आवास पर पहुंचे और पूरे मामले में कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं.

पीलीभीत शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदोई गांव का रहने वाला 26 वर्षीय वीरेंद्र अमरिया इलाके से काम निपटा कर अपने घर वापस आ रहा था. इस दौरान सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के देवहा पुल के पास वीरेंद्र को शौच लगी, तो वह सड़क किनारे स्थित गन्ने के खेत में शौच के लिए बैठ गया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस का एक सिपाही चंद्रमणि वर्दी में ही खेत में आ गया और वीरेंद्र को डराने धमकाने लगा. इस दौरान वीरेंद्र ने अपने चाचा से फोन पर बात कराने का प्रयास किया, तो सिपाही भड़क गया और लाठी से वीरेंद्र को पीटना शुरू कर दिया. इस बीच पीड़ित वीरेंद्र के चाचा तेज बहादुर भी मौके पर पहुंचे तो सिपाही ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. हालांकि मौके पर भीड़ इकट्ठा होने पर सिपाही फरार हो गया.

राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने जताई नाराजगीइसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर पीड़ित वीरेंद्र पूरे मामले की शिकायत करने गन्ना विकास में चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के आवास पर जा पहुंचा. राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने इस मामले पर पीलीभीत पुलिस कप्तान अतुल शर्मा से फोन पर बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं, घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता व राज्यमंत्री के अनुज अजय सिंह पीड़ित को लेकर पुलिस कप्तान के आवास पर पहुंचे. आरोप है कि गेट पर लगे पुलिसकर्मियों ने पीड़ित व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद राज्‍य मंत्री संजय सिंह गंगवार खुद ही पुलिस कप्तान के आवास पर जा पहुंचे. वहीं, राज्य मंत्री के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान खुद बाहर आए और पूरे मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान नाराज राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने पुलिस की कार्यशैली सुधारने के दिशा निर्देश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 08:39 IST

[ad_2]

Source link