[ad_1]

रिपोर्ट: सैयद रजा

पीलीभीत: जिले में सहकारी चुनाव को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि नौबत पथराव तक पहुंच गई. इसके बाद जमकर दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गई. दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. वहीं, ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर के द्वारा माहौल सुधारने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई लेकिन, आमादा भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.

मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवंतापुर का है. यहां साधन सहकारी समिति के चुनाव को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट के बाद पथराव हो गया. मामले को शांत कराए जाने के लिए ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने हवाई फायरिंग भी की लेकिन हमलावर भीड़ ने आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया.

भारी पुलिस बल तैनातजानकारी के अनुसार, हीरालाल और मनप्रीत सहकारी संघ के चुनाव को लेकर मैदान में थे. दोनों के बीच सत्ता के दबाव को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसको लेकर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पथराव भी हो गया. इसके बाद जमकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 20:31 IST

[ad_2]

Source link