[ad_1]

सृजित अवस्थी/पीलीभीत. उत्तरप्रदेश के तमाम ज़िलों में बीते कुछ दिनों से हीट स्ट्रोक के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग कर तमाम विभागों को पूरे हालातों से निपटने के निर्देश दिए हैं.बीते कुछ दिनों से तराई में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. प्राइवेट क्लीनिक से लेकर अस्पतालों में गर्मी के चलते डायरिया के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है.अगर पीलीभीत मेडिकल कॉलेज की बात की जाए तो यहां भी ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. प्रतिदिन औसतन 1000 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं. वहीं इमरजेंसी विभाग में भी डायरिया के मरीजों की भरमार है. एक ओर प्रदेश सरकार ने गर्मी से बचाव के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए हैं. अस्पतालों में भी कूलर, एसी के इंतजाम करने के निर्देश हैं.गर्मी से मरीजों का हाल-बेहालपीलीभीत मेडिकल कॉलेज में इसकी उलट तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां के इमरजेंसी विभाग में डायरिया के भर्ती मरीजों को अस्पताल में भी गर्मी से निजात नहीं मिल पा रहा है. मरीज़ों के तीमारदार हाथ से पंखा चलाने पर मजबूर है. वैसे इमरजेंसी वॉर्ड में पंखे तो ज़रूर लगे हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में मरीज़ों के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं.बीमार लोगों के लिए अलग से वॉर्ड बना दिया गयापूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि हीट वेव के चलते बीमार लोगों के लिए अलग से वॉर्ड बना दिया गया है. वहीं सभी आवश्यक सामग्री व सुविधाओं के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं. वही आम लोगों से भी अपील है कि वे गर्मी से बचाव के सभी एहतियात बरतें. आवश्यक न होने पर दोपहर के 1-3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें..FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 22:23 IST

[ad_2]

Source link