[ad_1]

रिपोर्ट : सृजित अवस्थी

पीलीभीत. इन दिनों उत्तरप्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र चल रहा है. ऐसे में पीलीभीत में लगातार सैलानियों की आवाजाही बरकरार है. सफारी के दौरान जंगल की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही साथ सैलानियों को टाइगर के दीदार भी हो रहे हैं. हाल ही में पीटीआर घूमने आए कुछ विदेशी मेहमानों को भी टाइगर फैमिली के दीदार हुए.

दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व 73000 हेक्टेयर में फैला विशाल जंगल है. वहीं पीटीआर के विशेष संरक्षण मॉडल के बलबूते यहां बाघों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2014 टाइगर रिजर्व की घोषणा के दौरान जहां इस जंगल में महज 25 बाघ थे. वहीं आज 9 साल बाद यह संख्या विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 65 से अधिक है. वहीं जानकारों की मानें तो असल आंकड़ा 100 के भी पार है. यही कारण है कि अन्य जगहों के मुकाबले यहां टाइगर सफारी के दौरान टाइगर साइटिंग की संभावना अधिक हो जाती है.

खूबसूरत पक्षियों ने पर्यटकों को किया आकर्षितहाल ही में अपने कुछ भारतीय मित्रों के साथ जर्मनी की अन्या व कनाडा की कैथनील पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खूबसूरती का नजारा देखने आई थी. जिन्हे सुबह की शिफ्ट में जंगल सफारी के दौरान तमाम खूबसूरत पक्षियों ने आकर्षित किया. वहीं आगे की सैर के दौरान उन्हें टाइगर की फैमिली के दीदार भी हुआ . विदेशी मेहमानों को यह अनुभव काफी रोमांचक लगा. टाइगर सफारी के साथ ही साथ इन विदेशी सैलानियों ने अन्य खूबसूरत स्पॉट पर भी वक्त बिताया.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ रही पर्यटकों की संख्यापूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि पीलीभीत में लगातार टाइगर का दीदार करने के लिए स्थानीय पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटकों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. हाल ही में कुछ विदेशी पर्यटकों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक टाइगर व उसके शावक के दीदार किया था . टाइगर रिजर्व प्रशासन लगातार वन्यजीव संरक्षण पर बेहतरीन के साथ काम कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 20:54 IST

[ad_2]

Source link