[ad_1]

सृजित अवस्थी/पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों से आए दिन बाघ और तेंदुए की आबादी के बीच चहलकदमी की खबरें आती हैं. बीते कुछ दिनों से पूरनपुर इलाके के दो गांव के आस पास एक तेंदुआ डेरा जमाए है. ऐसे में ग्रामीण खेतों पर काम करने से भी कतरा रहे हैं.

दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बीते कुछ सालों में बाघों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में यहां के तमाम बाघ ही कई बार जंगल से सटे गांवों में देखे जाते हैं. वहीं, अगर तेंदुए की बात की जाए तो आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि तेंदुआ बाघ की मौजूदगी वाले इलाकों में जाने से कतराता है. यही कारण है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कई तेंदुए आबादी में अपना डेरा जमाए है.

लोगों में दहशतवहीं, कई बार तो पीलीभीत जिला मुख्यालय के काफी करीब तक तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है. बीते तकरीबन 15 दिनों से पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में पड़ने वाले बंजरिया और धर्मापुर गांव में एक तेंदुआ अपना डेरा जमाए बैठा है. यह तेंदुआ पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज से निकलकर आबादी में देखा जा रहा है. तेंदुए की दस्तक से अब ग्रामीण खेतों में काम करने से कतरा रहे हैं. वहीं, वन विभाग तेंदुए की निगरानी में टीम तैनात होने की बात कर रहा है.

कुत्तों के झुंड से डर कर पेड़ पर बैठा था तेंदुआवन विभाग के मुताबिक, आबादी के बीच में नजर आ रहा यह तेंदुआ बीते दिनों बंजारिया गांव में कुत्तों के झुंड से घबराकर खेतों के किनारे लगे पेड़ पर जा बैठा था. मौके पर वन विभाग की टीमें घंटों तैनात रही थीं. देर रात मौका देखकर यह तेंदुआ पेड़ से उतरकर खेतों की ओर भाग गया था, तब से ही यह लगातार खेतों में चहलकदमी करता देखा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Leopard attack, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 17:11 IST

[ad_2]

Source link