[ad_1]

सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में स्थित गौहनियां तालाब की स्थिति जल्द ही सुधरने वाली है. इसके लिए शासन ने बजट आवंटित कर दिया है. तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इसकी कवायद शुरू की थी, लेकिन तब नगर पालिका ने बजट न होने की बात कह कर इसे टाल दिया था.

दरअसल गौहनियां तालाब पीलीभीत शहर में मौजूद प्रमुख तालाबों में से एक है. इसके नाम से ही चौराहा भी स्थित है. बीते सालों में देखा गया कि इसके आकर में लगातार कमी आती गई. वहीं, जिम्मेदारों ने भी इससे मुंह मोड़ कर रखा. वैसे तो इसके जीर्णोद्धार को लेकर तकरीबन एक दशक से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ये प्रयास तालाब में सफाई अभियान चला कर फोटो तक ही सीमित रहे.

जीर्णोद्धार की कवायद फिर शुरू कीहर बार पीलीभीत शहर की नगरपालिका ने बजट न होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया, लेकिन बीते समय तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इसके जीर्णोद्धार की कवायद फिर शुरू की. वहीं, इस तालाब का चयन अमृत सरोवर योजना के तहत किया गया. ऐसे में इसकी तस्वीर संवारने के लिए शासन से बजट भी मांगा गया.

प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई थी, तो…इस प्रक्रिया में देर सवेर चलती रही. जब तक इसका बजट आवंटित हुआ तब तक प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई. अब निकाय चुनाव के बाद नए नगर पालिका बोर्ड के गठन के बाद से इसके कार्य शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर से जागी है. शासन की ओर से इसके लिए तकरीबन 10 लाख का बजट आवंटित किया गया है. इस बजट के तहत तालाब के चारों ओर चारदीवारी, पौधरोपण, वॉकिंग ट्रैक जैसे कार्य कराए जाने हैं.
.Tags: Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 03, 2023, 12:12 IST

[ad_2]

Source link