[ad_1]

आदित्य कृष्ण/अमेठी: अमेठी में पंचायती राज विभाग की तरफ से गांव में बने जर्जर शौचालय को दुरुस्त कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इसके लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय जर्जर हो गए होंगे या फिर उनमें कुछ कमियां होंगी उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. पंचायती राज विभाग की तरफ से ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव को पत्र जारी कर अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत अमेठी में 682 ग्राम पंचायतों में बाह्रशौच मुक्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निजी शौचालय बनाए गए थे कई ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों ने शिकायत की कि उनके शौचालय में कमियां हैं. कहीं दरवाजे टूट गए हैं तो कहीं सीट टूट गई है. जिसके कारण से उन्हें काफी असुविधा होती है.ऐसे में कई ग्राम पंचायतों में लगातार मिल रही शिकायत के बाद पंचायती राज विभाग ने शासन को पत्र लिखा था. जिसके बाद शासन की तरफ से ऐसे शौचालय को पुनःदुरस्त कराने की मंजूरी दी गई थी. मंजूरी मिलने के बाद अभियान को चला दिया गया है और जल्द से जल्द सभी शौचालय को दुरुस्त किया जाएगा.शौचालयों को दुरुस्त किया जाएगाअपर जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार ने कहा कि पंचायती राज विभाग की तरफ से मिले निर्देश के बाद सभी शौचालयों को दुरुस्त कराए जाने की तैयारी है. ग्राम पंचायत के सचिव और प्रधान को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे शौचालयों की सूची तैयार कर उसे विभाग को सौंपा जाए ताकि जो भी शौचालय दुरुस्त नहीं है. उन्हें तुरंत इस अभियान के तहत दुरुस्त कराया जाए..FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 23:09 IST

[ad_2]

Source link