[ad_1]

हरिकांत शर्मा/आगरा. 76 साल के ऐसे एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिन्होंने कई चुनाव लड़े, लेकिन जीतने के लिए नहीं हारने के लिए. अपनी 76 साल की उम्र तक वो 97 बार चुनाव लड़ चुके हैं. ग्राम प्रधान से लेकर राष्ट्रपति तक के लिए नामांकन किया है. जी हां, आप सोच रहे होंगे कि अमूमन कोई व्यक्ति चुनाव जीतने के लिए लड़ता है, लेकिन न्यूज़ 18 लोकल आपको जिस व्यक्ति की कहानी बताने जा रहा है वो हारने के लिए चुनाव लड़ता है.

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के नगला दूल्हा, तहसील खेरागढ़ के रहने हसनूराम आंबेडकरी बताते हैं कि मेरा जन्म उस दिन हुआ जब देश आजाद हुआ, यानी 15 अगस्त, 1947. मैं राजस्व विभाग में अमीन के पद पर कार्यरत था और उस वक्त बामसेफ पार्टी में सक्रिय था. यह वर्ष 1985 की बात है. जब मुझे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने का फरमान जारी हुआ. मैंने तैयारी की, पार्टी ने भरोसा जताया कि टिकट उन्हें ही दी जाएगी.

तुम्हारी पत्नी तुमको वोट नहीं देगी

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

Agra News : प्रोफसर पर लगा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों ने किया कॉलेज का घेराव

Snake Rescue: घर के बाहर पेड़ में छिपा था 5 फुट लंबा रैट स्नेक, इस तरह किया गया रेस्क्यू

UP Nikay Chunav: आगरा निकाय चुनाव में दिलचस्प मुकाबला, पार्षद सीट पर सास के सामने उतरी बहू

Taj Mahal: काली व हरी पड़ रहीं ताजमहल की दीवारें, पर क्यों? देखें इस नुकसान पर क्या कह रहे अफसर

Agra Good News: नवजात को फेंके नहीं, अपनी पहचान जाहिर किए बिना इस पालने में दें जगह

40 लाख का कर्ज उतारने के लिए रिश्तेदार के यहां डलवाई डकैती, पुलिस ने महाज 48 घंटे में किया खुलासा 

World Heritage Day: ताजमहल घूमने का कर रहे प्लान, यात्रा से पहले जानें ये बड़ा अपडेट

Agra News : इलाज के लिए पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा, सीढ़ियों से गिरने से पिता को आ गई थी चोट

पिता के आदेश पर भगवान परशुराम ने इस जगह पर किया था अपनी मां का सिर धड़ से अलग, रोचक है कहानी!

UP Nikay Chunav 2023: राजनीति के अखाड़े में मां-बेटी ने ठोकी ताल, एक को चाहिए मेयर पद, दूसरी को पसंद पार्षद

आगरा पहुंचे रणबीर कपूर ने अपने फैंस के सामने गाया ‘टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज हाय रे मेरा घाघरा…’

उत्तर प्रदेश

हसनूराम ने बताया कि मैंने इस चुनाव के लिए अपनी अमीन की नौकरी तक छोड़ दी, लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया. मेरी जगह उस समय के प्रत्याशी मंडलेश्वर सिंह को टिकट दे दिया गया. उस समय के पदाधिकारियों ने मुझसे कहा कि तुम्हें चुनाव लड़ाने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि तुमको पड़ोसी तो क्या? तुम्हारी पत्नी भी अपना वोट नहीं देगी. यह बात मुझे इस कदर चुभ गई कि मैंने ठान लिया कि जब तक जिंदा रहूंगा हारने के चुनाव लड़ूंगा.

राष्ट्रपति पद के लिए भी कर चुके हैं नामांकन

उन्होंने बताया कि सबसे पहले मैंने निर्दलीय फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. इसमें मैं 17,711 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहा. इसके बाद, मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैं लगातार चुनाव लड़ता रहा. 1985 से जितनी बार भी विधानसभा, लोकसभा, पंचायत, क्रय-विक्रय अध्यक्ष, बाढ़ मेंबर पार्षद, ग्राम प्रधान जितने भी चुनाव हुए सब में निर्दलीय लड़ता रहा हूं. यही नहीं, मैंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भी नामांकन किया था. मगर राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सांसदों के सिग्नेचर की जरूरत होती है, जिस वजह से मेरा नामांकन निरस्त (रद्द) हो गया.

हसनूराम आंबेडकरी ने बताया कि अभी तक वो 97 बार चुनाव लड़ चुके हैं, और सभी चुनाव में मेरी हार हुई है. हार मिलने में मुझे खुशी है, क्योंकि मैं जीतना नहीं चाहता हूं. हालांकि, इस बार भी मैंने नगर निकाय चुनाव में तहसील खेरागढ़ के नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए पर्चा भरा है. मगर मेरा पर्चा निरस्त हो गया है. मैं कोर्ट में जाने की सोच रहा हूं.

चुनाव लड़ने के लिए बना रखा है फंड

उन्होंने कहा कि पेशे से मैं अब किसान हूं और मनरेगा मजदूर भी हूं. उनके घर में उनकी पत्नी शिव देवी और पांच बेटे हैं. चुनाव लड़ने के लिए शुरुआत में यह लोग मना करते थे, लेकिन मेरी जिद के आगे परिवारवाले झुक गए. मैंने एक फंड बनाया है जिसमें मैं हर दिन कुछ ना कुछ रुपये डालता हूं. नामांकन प्रक्रिया में जो खर्च आता है, उसके अलावा मैं चुनाव में एक रुपया भी खर्च नहीं करता.

हसनूराम ने कहा कि मैं लोगों के पास वोट मांगने जाता हूं. जिन लोगों को कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आता है वो मुझे वोट देते हैं. पहले मैंने सोचा था कि मैं 100 बार चुनाव हार कर एक रिकॉर्ड बनाऊंगा, लेकिन अब मैंने यह निर्णय बदल दिया है. जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक चुनाव लड़ूंगा. मैं सिर्फ और सिर्फ हारने के लिए चुनाव लड़ूंगा. 76 वर्षीय हसनूराम आंबेडकरी दावा करते हैं कि वो भारत में सबसे ज्यादा चुनाव लड़ कर हार चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, OMG News, Up news in hindi, UP politicsFIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 14:54 IST

[ad_2]

Source link