[ad_1]

नोएडा. मंगलवार को यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की बोर्ड बैठक में पॉड टैक्सी (Pod Taxi) की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) पर चर्चा हुई. बैठक में एक बार फिर डीपीआर में बदलाव की बात कही गई है. अब जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से फिल्म सिटी (Film City) तक नॉन स्टॉप पॉड टैक्सी दौड़ाई जाएगी. इससे वक्त की खासी बचत होगी. लेकिन नॉन स्टॉप के साथ ही सामान्य पॉड टैक्सी भी चलेगी. लेकिन बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि दोनों ही तरह की पॉड टैक्सी का रंग अलग-अलग होगा. जिससे नॉन स्टॉफ और सामान्य टैक्सी की पहचान हो सके. सामान्य टैक्सी हर एक स्टेशन पर रुकेगी. इसके चलते अब एक बार फिर से डीपीआर में संशोधन किया जाएगा.
पॉड टैक्सी को चलाने के लिए तीन रूट पर हुआ विचार
यमुना अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो बैठक के दौरान पॉड टैक्सी के ती रूट पर विचार किया गया. इसमें पहले विकल्प के तौर पर 60 मीटर रोड के बीच से ले जाने पर विचार हुआ. दूसरा विकल्प था सेक्टर के बीच से रूट दिया जाए. और तीसरा रूट यह तय हुआ कि कि दो सेक्टरों को बांटने वाली 100 मीटर रोड के बीच से इसका रूट बनाया जाए, क्योंकि ऐसा होने से आठ सेक्टर जुड़ जाएंगे. बैठक के दौरान इसी तीसरे रूट पर मुहर लगाई गई है.
ट्रैक की ऊंचाई नौ मीटर से बढ़ाकर 12 मीटर होगी
पहले डीपीआर में पॉड टैक्सी के ट्रैक की ऊंचाई नौ मीटर रखने का फैसला किया गया था, लेकिन अब इसकी ऊंचाई 12 मीटर तक करने का फैसला किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इसका रूट औद्योगिक सेक्टर से होकर जाता है. यहां से कई स्थानों पर औद्योगिक संस्थानों के ट्रक भी नीचे से निकलेंगे. इनकी ऊंचाई ज्यादा भी हो सकती है. लिहाजा, ट्रैक की ऊंचाई कुछ और बढ़ाकर रखनी चाहिए.
Delhi-Noida के इस रास्ते को बनाया जाएगा रेड लाइट फ्री जोन, जानें प्लान
हर 20 सेकेंड में मिलेगी पॉड टैक्सी
बैठक के दौरान दो चरण में पॉड टैक्सी शुरू करने की योजना पर चर्चा की गई है. पहले चरण में करीब 146 पॉड टैक्सी खरीदी जाएंगी. जिसके चलते हर 20 सेकेंड में पॉड टैक्सी मिलेगी. वहीं दूसरे चरण में 799 पॉड टैक्सी का बेड़ा तैयार किया जाएगा. ऐसा होने के बाद हर तीन सेकेंड में पॉड टैक्सी मिल सकेगी.

फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक यह होंगे पॉड टैक्सी के स्टेशन
यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी चलाने के लिए जो स्टेशन तय किए हैं उनमे फिल्म सिटी, रबुपूरा का पश्चिमी भाग, सेक्टर-34 का दक्षिणी विभाग, 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-28 और 33 के बीच में सेक्टर-33, टॉय पार्क, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 और 32 के जंक्शन पर सेक्टर-32, अपैरल पार्क, सेक्टर-29, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 और 32 का जंक्शन, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, 60 और 75 मीटर चौड़ी सड़क का जंक्शन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शामिल किया गया है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

नोएडा: जिला प्रशासन ने सुपरटेक बिल्डर समूह के 6 बैंक खातों को किया सीज, अब होगी ई-नीलामी

Delhi-Noida के इस रास्ते को बनाया जाएगा रेड लाइट फ्री जोन, जानें प्लान

Supertech Twin Tower: बिल्डिंग गिराने के लिए ऐसे लगाए जाते हैं विस्फोटक, जानें यहां

POD taxi in Noida: नोएडा में फिल्मसिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी पॉड टैक्सी, डीपीआर में ये हुए बदलाव

जब महिला ने पुलिस चौकी के सामने लगा ली आग, मच गया हड़कंप; जानें क्या है वजह

डॉगी की शू-शू, पॉटी पर नोएडा में देना होगा जुर्माना, जानें कब, कितना लगेगा  

मुजफ्फरनगर में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Noida में अब कैसे चलेंगी ई-साइकिल, स्टैंड बनने के बाद भी इसलिए हो रही देरी

नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा, इस दिन जमींदोज हो जाएगी पूरी बिल्डिंग

नोएडा में बनी पिंक वेंडिंग जोन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सराहनीय पहल

Noida:- सावधान! बहुत जल्द पीने योग्य पानी हो जाएगा खत्म

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Film city in up, Jewar airport, Yamuna Authority

[ad_2]

Source link