[ad_1]

इनपुट- हिमांशु

नोएडा. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का तबादला कर दिया गया है. रितु माहेश्वरी भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं. वो 2003 में आईएएस अधिकारी बनीं. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक भी थीं. रितु माहेश्वरी साल 2019 में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ बनीं. उन्हें आगरा कमिश्नर बनाकर भेजा गया है. अब नए सीईओ लोकेश एम होंगे. लोकेश एम 2005 बैच के आईएएस हैं जो कि कर्नाटक के हैं. इससे पहले वो सहारनपुर और कानपुर के कमिश्नर रहे हैं.

रितु माहेश्वरी को नोएडा प्राधिकरण के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन हाल ही में उनसे ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी वापस ले ली गई थी. इसके बाद से अटकले लगाई जा रही थीं कि जल्द ही इनका ट्रांसफर हो सकता है. बहरहाल किसान आंदोलन, बिल्डर बायर्स मुद्दा इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है. इसके पहले उन्होंने प्रदेश के अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर और गाजियाबाद में प्रमुख प्रशासनिक पदों को संभाला है. 2019 में नोएडा प्राधिकरण और साल 2022 में वह ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सीईओ बनीं.

रितु माहेश्वरी गाजियाबाद की जिला मजिस्ट्रेट भी रह चुकी हैं. वो आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी थीं. वो अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की जिलाधिकारी रह चुकी हैं. यूपी कैडर की IAS अधिकारी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया है.
.Tags: Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 23:06 IST

[ad_2]

Source link