[ad_1]

रिपोर्ट – अनमोल कुमारमुजफ्फरनगर. वैसे तो जनपद मुजफ्फरनगर ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़े बड़े अनोखे मंदिर हैं जो काफी मशहूर भी है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के दर्शन कराएंगे जिस मंदिर में एक गुफा में ही दुर्गा माता सहित नौ- देवियां वास करती है. यह मंदिर जनपद मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ नगरी में बना हुआ है. यह मंदिर काफी पुराना मंदिर है, और यह मंदिर जनपद मुजफ्फरनगर ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक प्रसिद्धि है . इस मंदिर में मां दुर्गा की 56 फिट की विशालकाय मूर्ति भी लगी हुई है.

इस मंदिर की एक अनोखी बात और भी है , इस मंदिर में 56 फुट की दुर्गा माता की मूर्ति होने के साथ-साथ मूर्ति के नीचे एक गुफा बनी हुई है जिसमें नौ की नौ देवियों की मूर्ति भी विराजमान है. मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जगह से खुदाई के दौरान दुर्गा माता की छोटी मूर्ति निकली थी, तभी साधु संतों के साथ मिलकर उपेंद्र कुच्छल ने इस जगह माता दुर्गा का मंदिर बनवाने की योजना बनाई , और श्री उपेंद्र कुच्छल के द्वारा 56 फीट की दुर्गा माता की मूर्ति को बनवाया गया . दुर्गा माता की मूर्ति की स्थापना सन 1994 में की गई थी .इस माता दुर्गा की मूर्ति को बनाने के लिए दर्जनों मिस्त्री वह मजदूर लगे हुए थे , जिन्होंने करीब 2 वर्ष में दुर्गा माता की मूर्ति को तैयार किया था. दुर्गा माता की मूर्ति 1996 में बनकर तैयार हुई थी, मूर्ति के नीचे एक गुफा भी है जिसमें दुर्गा माता सहित नौ देवियां की मूर्ति भी विराजमान है.पूजा अर्चना करने से भक्तों की मन की मुरादे होती है पूरीपुजारी राजेंद्र ने बताया कि इस दुर्गा धाम पर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि हरियाणा , गुजरात , महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश , दिल्ली आदि राज्यों से श्रद्धालु आते हैं, और माता दुर्गा सहित नौ देवियों की भी पूजा अर्चना कर अपने मन की मुरादे मांगते हैं . यहां पर माता दुर्गा सभी भक्तों की मन की मुरादें पूरी करती है

मंदिर में आये भक्तगण क्या कहते हैं !मंदिर में आये भक्त अमित ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ करीब 8 वर्षों से लगातार इस दुर्गा धाम पर आ रहा हूं , यहां पर जो भी श्रद्धालु अपने सच्चे मन से कोई भी मनोकामना माता दुर्गा से करता है , तो माता दुर्गा उन भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करती है . मैंने भी माता की पूजा अर्चना कर अपने मन की मुराद मांगी थी , दुर्गा मां ने मेरे मन की मुराद भी पूरी कर दी है , और मैं आज अपने परिवार के साथ बहुत ही खुश हूं.

नोट:( यह खबर मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hindu TempleFIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 15:36 IST

[ad_2]

Source link