[ad_1]

पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद. मुराबादमें लगभग सभी जगह सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन इस सीवर लाइन के बिछने से एक तरफ तो लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को गड्डों सहित तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सीवर लाइन बिछाने वाले ठेकेदारों ने जगह-जगह गड्ढे ऐसे ही छोड़ दिए हैं. जिसकी वजह से बुजुर्गों और बच्चों को दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं. बार-बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार नहीं सुनते हैं.ऐसे ही गड्ढे खोदकर चले जाते हैं. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है.स्थानीय निवासी अनिल तोमर नीरू खन्ना मनीषा ने बताया कि सीवर लाइन के खुद ने से हम लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों में गड्ढे हैं. जगह-जगह सड़क ऊंची नीची हो गई है. जिसकी वजह से तमाम एक्सीडेंट हो रहे हैं. लोगों के चोट लग रही है. इसके अलावा जो बच्चे स्कूल जाते हैं. या दुकान से कोई सामान लेने जाते हैं. या बाहर निकलते हैं. तो वह भी सड़क खराब होने की वजह से गिर जाते हैं. और उनके भी चोट लग जाती है.इसी तरह से सभी स्थानीय लोगों को सड़क के खराब होने से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां तक की बुजुर्ग लोगों का तो निकालना ही दुश्वार हो गया है.ऊंचे नीचे गड्ढे हैंऔर बुजुर्गों में किसी के कमर में दिक्कत है. तो किसी की टांग में दिक्कत है. इस तरह से बीमार लोगों का तो जीना मुहाल हो गया है. लेकिन जल निगम वाले इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. गड्ढे करके छोड़ जाते हैं उन्हें भरने के लिए नहीं आते हैं..FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 23:42 IST

[ad_2]

Source link