[ad_1]

पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डाक विभाग का सर्वर डाउन होने के कारण तीन दिन से डाक सेवाओं के साथ करोड़ों का लेनदेन प्रभावित रहा. इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के डाकखाने में काफी लोग लेन-देन संबंधी कार्य से पहुंचे थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण निराश होकर लौट जाने को मजबूर थे. गुरुवार को डाक विभाग का सर्वर चालू ठीक हो गया जिससे सभी प्रकार के कार्य पुनः पहले की तरह किए जा रहे हैं.

बता दें कि, मुरादाबाद में 85 डाकघर समेत डाक विभाग के मंडल में 485 डाकखाने हैं. डाक खाने पर पिछले तीन दिन से लोग किसी भी तरह का लेन-देन नहीं कर पा रहे थे. लोग जब यहां पैसा जमा करने पहुंचे तो वहां के स्टाफ ने बताया कि पिछले तीन दिन से सर्वर डाउन होने के कारण विभागीय काम व लेनदेन ठप पड़ा है. चूंकि अब जाकर मौसम साफ हुआ है तो कार्य दोबारा शुरू हुआ है.

सर्वर डाउन होने से डाक खाना पहुंचने वाले लोग निराश

प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से मंडल के सभी डाकघरों में कामकाज ठप चल रहा था. लेकिन अब यह दोबारा चालू हो गया है. अब डाकखाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. कल (शुक्रवार) से सब काम पहले की तरह सुचारू रूप से होने लगेगा.

डाक खाना पहुंचे शशि सक्सेना और हर्षित अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी कारणों के कारण कनेक्टिविटी नहीं हो पा रही थी जिससे समस्या का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब इस गड़बड़ी का समाधान हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: India post, Moradabad News, Post Office, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 21:01 IST

[ad_2]

Source link