[ad_1]

India vs South Africa 3rd ODI: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज की आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने आखिरी मैच के लिए प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया. टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए गए तीन खिलाड़ी इस सीरीज में अपना डेब्यू नहीं कर सके. ये खिलाड़ी पूरी सीरीज बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए. 
लगातार चौथी सीरीज में नहीं मिला मौका 
31 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इस सीरीज में अभी अपना डेब्यू नहीं कर सके. उम्मीद की जा रही थी कि आईपीएल के प्रदर्शन के बाद राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिलेगा, लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. इस सीरीज के पहले उन्हें तीन सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया, उन्हें इस सभी सीरीज में भी बेंच पर बैठना पड़ा था. आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा रही है. 
विराट के दोस्त को भी नहीं मिली जगह 
इंदौर के 29 साल के स्टाइलिश हिटर रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के प्लेऑफ मुकाबले, रणजी ट्राफी फाइनल और न्यूजीलैंड ए के खिलाफ टेस्ट में शतकीय पारी खेली.  लेकिन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी इस सीरीज में अपना डेब्यू मैच नहीं खेल सके. IPL 2022 में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आठ मैचों में 55.50 की औसत से एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 333 रन बनाए थे. 
मुकेश कुमार भी बेंच पर ही आए नजर 
बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) इस सीरीज में अपना डेब्यू मैच नहीं खेल सके. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने इस साल रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए 20 विकेट चटकाए थे. वहीं, हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link