[ad_1]

Mohammed Siraj runout Hendricks VIDEO: जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला गया. इस मैच भारतीय खिलाड़ियों ने नंबर-1 टीम की तरह खेल दिखाते हुए मेजबान टीम को 106 रनों से बुरी तरह धो डाला. भारत से मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाज सिर्फ 95 रन पर सिमटकर रह गए. इस मैच में मोहम्मद सिराज द्वारा किए गए एक थ्रो की जमकर तारीफ हो रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सिराज के रॉकेट थ्रो से बल्लेबाज आउटदरअसल, यह हुआ दूसरी पारी के चौथे ओवर में. अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने मिडऑन की तरफ गेंद को पुश करते हुए सिंगल चुराने की कोशिश की, लेकिन वहीं खड़े मोहम्मद सिराज गेंद की तरफ चीते की तरह दौड़े और इससे पहले की बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एन्ड तक पहुंच पाता, स्टंप्स पर रॉकेट की स्पीड वाला डायरेक्ट थ्रो दे मारा. रिप्ले में पता चला कि हेंड्रिक्स के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही गेंद स्टंप्स को हिट कर चुकी थी. ऐसे में हेंड्रिक्स को 8 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2023
‘आज के जोंटी रोड्स’
इस रन आउट वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘निशाना लगाने की वैसे भी आदत है.’ तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ यही वो मौका था जहां से भारत ने गेम बदल दिया.’ एक यूजर ने तो सिर्फ को जोंटी रोड्स बता दिया. इस यूजर ने लिखा, ‘आज के मैच के जोंटी रोड्स.’ बता दें कि रोड्स साउथ अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर रहे हैं. 
— Ѕααd (@SaadDogar77) December 14, 2023
— Sports by IA (@SportsbyIA) December 14, 2023
— Anshuman Singh (@indiancrusher) December 14, 2023
नहीं मिला कोई विकेट लेकिन डाला किफायती स्पेल
भले ही इस मैच में सिराज को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बेहद ही किफायती स्पेल फेंकते हुए सिर्फ 13 रन दिए. सिराज ने 3 ओवर गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने बल्लेबाजों की जमकर नाक में दम की. उन्होंने 2.5 ओवर में ही 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की रह दिखाई. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 17 रन ही दिए. वहीं, रवींद्र जडेजा को 2 विकेट मिले. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के हाथ 1-1 सफलता मिली.
95 रनों पर सिमटा साउथ अफ्रीका
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव(100 रन) के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 201 रन बोर्ड पर लगाए. सूर्या के अलावा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 60 रनों की तेज पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मात्र 95 रनों पर ही सिमटकर रह गए. भारत ने 106 रनों से यह मैच अपने नाम किया. बता दें कि भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी T20I जीत है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी हार है.
T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी जीत (रनों द्वारा)
168 vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023143 vs आईआरई, डबलिन (मलाहाइड), 2023106 vs एसए, जोहान्सबर्ग, 2023101 vs एएफजी, दुबई, 202293 vs एसएल, कटक, 2017   
T20I में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी हार (रनों द्वारा)
111 vs ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2023107 vs ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2023106 vs भारत, जोहान्सबर्ग, 202397 vs ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 202095 vs पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2023

[ad_2]

Source link