[ad_1]

Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन में मोहम्मद शमी ने एक ऐसी खतरनाक गेंद डाली कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का बल्ला भी नहीं अड़ सका और क्लीन बोल्ड हो गया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शमी ने किया क्लीन बोल्डपहले दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को चारों खाने चित कर दिया. लंच के बाद पारी का 24वां ओवर डालने आए शमी ने 139 Kmh की रफ्तार से गेंद डालकर लाबुशेन की गिल्लियां उखाड़ दीं. गेंद इतनी सटीक थी कि वह बल्ला तक नहीं अड़ा सके और पवैलियन की ओर चलते बने. लाबुशेन ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए.
— Gøwtham (@Gowthiss) June 7, 2023
भारत को मिली तीसरी सफलता
टीम इंडिया को लंच के बाद तीसरी सफलता मोहम्मद शमी ने लाबुशेन के रूप में दिलाई. इससे पहले मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने टीम को 2 विकेट झटककर दिए थे. क्रीज पर जम चुके डेविड वॉर्नर 43 रन बनाकर शार्दुल का शिकार बने. वहीं, उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले सिराज ने पवैलियन का रास्ता दिखाया. लाबुशेन के आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76 रन पर 3 विकेट था.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत (प्लेइंग-11): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

[ad_2]

Source link