[ad_1]

नोएडा: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है! पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. ये लाइन नवनीत रविकर पर फिट बैठती है. मात्र 2 लाख से उन्होंने काम शुरू किया. लेकिन आज वो करोड़ों कमा रहे हैं. दरअसल, किसानों के लिए खेत से लेकर किचन तक कंसलटेंसी का काम करने वाली कंपनी लीड्स कनेक्ट खराब फसल, कम पैदावार, मिट्टी की गुणवत्ता, फसल बीमा या फिर कोई मदद के साथ खेत से किचन तक काम करती है. लीड्स कनेक्ट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत रविकर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई रांची से की है और फिर इंजीनियर की पढ़ाई बैंगलोर के साथ एमबीए हैदराबाद से किया है.

लीड्स कनेक्ट के चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत रविकर एक युवा है और ये उनकी खुद की फर्म है. इसकी शुरुआत वैसे तो नवनीत रविकर ने अपनी पत्नी रिचा खंडेवाल के साथ मिलकर लीड्स इंश्योरेंस ब्रोकर नाम से कंपनी को 2012 में स्टार्ट किया. इसके साथ साथ ये लोग कॉर्पोरेट कंपनी को रिस्क कैंसलटेंसी का भी काम लगातार कर रहे थे. फिर उन्हे लगा कि रिस्क कंसलटेंसी का उनके पास जो अच्छा अनुभव और टेलेंट है. वो सही जगह नहीं दे पा रहे हैं और क्योंकि नवनीत रविकर फार्मिंग बैकग्राउंड से हैं. लिहाजा उन्होंने किसानों के लिए रिस्क कंसलटेंसी मैनेजमेंट सेक्टर में काम करने का प्लान बनाया.

इस तरह आया आइडियानवनीत रविकर ने बताया कि उनकी स्कूलिंग रांची से हुई. जबकि उसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई बैंगलोर से और फिर एमबीए हैदराबाद से की है. रविकर ने बताया कि बिजनेस करने का सपना उन्हे शुरू से ही था और कई सालों की मेहनत के बाद आज उनकी कंपनी का करीब 22 करोड़ का टर्नओवर है. हम हर साल पांच गुना आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. डायरेक्ट और इंडायरेक्ट फिलहाल 15 हजार किसान हमसे जुड़े हुए हैं, जो अगले साल करीब 50 हजार तक ये आंकड़ा पंहुचेगा.

खेत से किचन तक कंपनी करती है कामआज नवनीत रविकर लीड्स कनेक्ट नाम से एक बड़ी कंपनी चला रहे है, जहां सैकड़ो लोगों को डायरेक्ट और इंडायरेक्स जॉब दे रहे हैं, लीड्स कनेक्ट से धरातल लेवल पर अग्रणी किसान और अग्रणी साथी बनकर कंपनी से किसान और लोग जुड़ते है. और किसानो की हर समस्या का समाधान कंपनी के पास होता है. फसल की बुआई से लेकर किचन तक लीड्स कनेक्ट कंपनी काम करती है. किसानो को ऑनलाइन और ऑफ लाइन हर तरह से किसान की कंपनी मदद करती है.
.Tags: Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 09:03 IST

[ad_2]

Source link