[ad_1]

अजय कुमार गुप्ता /मऊ. शहर के लोग रेलवे फाटक पर दशकों से एकओवर ब्रिज बनाने की आस लगाए बैठे हैं. धीरे-धीरे यह समस्या लोगों के लिए अब नासूर बन गई है .मऊ जनपद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र शहर में स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बना फाटक आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लेकिन उनको इस समस्या से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. घंटो तक रेलवे फाटक बंद रहता है. जिससे लंबा जाम लग जाता है.

कभी विकास के नाम से जाने जाना वाला मऊ आज घोर उपेक्षा का शिकार है.मऊ नगर क्षेत्र के बीच से जाने वाले रेलवे लाईन पर बने रेलवे फाटक शहर वासियों के लिए एक बड़ा सबब बन गया है.पिछले लगभग तीन दशको से ज्यादा समय से नगर वासियों की मांग रही है की इस रेलवे फाटक पर एकओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए. लेकिन जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही के चलते आज भी यह बड़ी समस्या जस की तस बनी हुई है.

शहर के नासूर बना रेलवे फाटकजैसे-जैसे समय बीतता गया ट्रेनों की संख्या बढ़ती गई. वैसे-वैसे रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक के बंद होने की संख्या भी बढ़ती गई. आने-जाने वालों यात्रियों की परेशानी में भी इज़ाफा होता रहा. शहर में आज तो यह आलम है की जब तपती गर्मी की दोपहर में यह फाटक बंद होता है और एक नहीं कभी कभी दो और तीन ट्रेनों को गुजरना होता है तो उस समय फाटक के दोनों तरफ गाड़ियों का बड़ा जमावड़ा हो जाता है. जिससे भीषण गर्मी के चलते कभी कभी लोग गस्त खाकर गिर भी पड़ते है.

कल्पनाथ राय ने विकास की गंगा बहाईआपको बता दे कि मऊ जनपद कभी विकास के नाम से जाना जाता था. उसका मुख्य कारण था की यहां पर विकास की गंगा बहाने वाले विकास पुरुष कल्पनाथ राय का जन्म हुआ था. सूबे में सरकार जिसकी भी हो लेकिन मऊ में काम के लिए बजट कैसे लाना है. वह सिर्फ कल्पनाथ राय को ही बाखूबी मामुल था.आजमगढ़ जनपद की एक तहलील मात्र के रूप में जाना जाने वाले मऊ को जिला का पहचान मिला.कल्पनाथ राय द्वाराविकास की जो गंगा बहाई गई उनके नहीं रहने के बाद भी लोग उनकेकिए गए कार्यों की सराहना करते नहीं थकते.

ओवर ब्रिज बनने की आस अभी बरकराररेलवे क्रासिंग के बगल मेंसमाजसेवी देव प्रकाश राय के द्वारा लगभग तीन वर्ष पहले महीने भर तक टेंट लगाकर दिन रात प्रदर्शन किया गया था.उनके प्रदर्शन के बाद सरकारी महकमा और नेता थोड़ा क्रियाशील हुए.सर्वे हुआ और फ़ाइल भी बनी.शासन स्तर पर धीरे धीरे सारी कावायदे शुरू हुई.मऊ के लोगों को लगाथा की फाटक पर ओवर ब्रिज अब बन जायेगा. लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. अब देखना यही है कि लोगों को जाम से निजात कम मिलता है. उनके ओवर ब्रिज बनने का सपना पूरा होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
.Tags: Local18, Mau news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 22:00 IST

[ad_2]

Source link