[ad_1]

हरिकांत शर्मा/ आगरा: शहर में मानसून की दस्तक हो चुकी है. पहली बारिश खूब तेजी से हुई, लेकिन जितनी तेजी से मानसून की पहली बारिश हुई, उसी तेजी के साथ नगर निगम के दावे नालों में बह गए. नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खुल गई. मानसून की पहली बारिश में ही आगरा के अलग-अलग जगहों पर जलभराव देखने को मिला.

सेंट जॉन्स, बलकेश्वर मंदिर मार्ग, बिजली घर चौराहा के पास की हालत और भी ज्यादा खराब हैं. यहां पहली बारिश में ही लोगों के घरों के सामने पानी भर गया. कई घरों में गंदा पानी भी घुस गया. आगरा बलकेश्वर कॉलोनी, बलदेव धर्मशाला के पास 105-106 ब्लॉक में 2 दर्जन से अधिक घर हैं. बारिश की वजह से घरों के आगे तालाब बन गया है.

गंदे नाले का पानी घरों में भर गया है. लोगों को निकलने में दिक्कत हो ही रही है. साथ ही साथ जलभराव की वजह से अब इसमें मच्छर भी पनपेंगे. लोगों का आरोप है कि अगर नगर निगम समय रहते तैयारी करता, साफ-सफाई करता है या फिर नालों की हालत को ठीक करता तो शायद यह दिन नहीं देखने पड़ते.

घरों में घुसता है गंदा पानी, लगानी पड़ी दीवारबलकेश्वर कॉलोनी बलदेव धर्मशाला ब्लॉक 105 पर रहने वाले डॉ. विमल जैन बताते हैं कि जरा सी बारिश में हर साल हमारे घर के सामने पानी भर जाता है. गंदा पानी घरों में घुसता है. मजबूरन हमने गंदा पानी को घरों में घुसने से रोकने के लिए अपने घरों के सामने दो-दो फुट ऊंची दीवार लगानी पड़ रही है. जिससे गंदा पानी घर के अंदर न घुसे. तमाम बीमारियां पनपती हैं. रोड पर जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. एक तरफ रोड ऊंचा है और एक तरफ नीचा है, जिसकी वजह से जल निकासी नहीं हो पाती. कई बार नगर निगम कर्मियों से शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है. इस कॉलोनी में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग हैं. पीछे की गली में भी यही हाल है. जब जब बरसात होगी लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा.
.Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news, Heavy rain, Local18FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 18:20 IST

[ad_2]

Source link