[ad_1]

Manoj Prabhakar resigns as Nepal Cricket Team Coach: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया. प्रभाकर ने महज चार महीने में ही नेपाल क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़ दिया. उन्होंने भारत के लिए 39 टेस्ट और 130 वनडे खेले. प्रभाकर ने करीब 12 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया.
कोच पद छोड़ा
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने नेपाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 59 साल के प्रभाकर ने महज चार महीने तक नेपाल क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर काम किया. भारत के लिए 1984 से 1995 तक 39 टेस्ट में 1600 रन और 96 विकेट चटकाने वाले प्रभाकर को अगस्त में नेपाली टीम का कोच नियुक्त किया था. वह अपने वनडे करियर में 130 मैचों में 157 विकेट झटक चुके हैं.
प्रभाकर के मार्गदर्शन में नेपाल का अच्छा प्रदर्शन
मनोज प्रभाकर के पद पर रहते नेपाल की टीम ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और सात वनडे मैच खेले जिसमें विश्व कप सुपर लीग 2 के चार मैच भी शामिल हैं. उनके मार्गदर्शन में नेपाल ने केन्या का सफल दौरा किया जिसमें टीम ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 3-2 से जीतने के बाद वनडे में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. नेपाल ने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की.
एक मैच से ड्रॉप होने पर ले लिया था रिटायरमेंट
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज प्रभाकर ने साल 1996 में सिर्फ एक मैच से ड्रॉप होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उन्होंने दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ 1995-96 वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी वनडे मैच खेला. इसके बाद उन्हें अगले मैच में मौका नहीं दिया गया. इसी के बाद प्रभाकर ने तुरंत संन्यास का ऐलान कर दिया था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

[ad_2]

Source link