[ad_1]

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. लखनऊ में इन दिनों सर्राफा बाजारों में 3D प्रिंटेड ज्वेलरी का क्रेज देखने को मिल रहा है. इस ज्वेलरी की खासियत यह है कि यह बेहद हल्की है और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर बिल्कुल भी भारी नहीं है. इसकी कीमत 12000 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक है. यानी एक मध्यमवर्गीय परिवार भी इस ज्वेलरी को खरीद सकता है. ग्राहकों ने धनतेरस के लिए इसकी बुकिंग भी करा ली हैं. लखनऊ के सर्राफा बाजार की बात करें तो अभी तक के आंकड़ें बताते हैं कि ग्राहकों ने 5 लाख से ज्यादा 3D प्रिंटेड ज्वेलरी की बुकिंग करा ली है.
3D प्रिंटेड ज्वेलरी की खासियत यह है कि देखने में बहुत हैवी नहीं लगती. यही वजह है कि लड़कियां भी इसको खूब पसंद कर रही हैं. महिलाओं के साथ ही लड़कियां भी इसकी बुकिंग करा रही हैं. 3D प्रिंटेड ज्वेलरी में सोना तो चढ़ा होता है लेकिन देखने में ज्यादा पता भी नहीं चलता. इसलिए महिलाएं और लड़कियां आराम से इसे पहनकर सड़क पर निकल सकती हैं. ऐसे में वक्त की मांग को देखते हुए ज्वेलरी को तैयार किया गया है, जो महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद

उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदीश कुमार जैन ने बताया कि पिछले दो साल से कोविड-19 की वजह से सर्राफा बाजार बेहद मायूस था. लेकिन इस बार 3D प्रिंटेड ज्वेलरी और दूसरी सोने और चांदी की ज्वेलरी की बुकिंग को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार धनतेरस पर उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ के सभी सर्राफा व्यापारियों की अच्छी बिक्री होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jewellery companies, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 20:51 IST

[ad_2]

Source link