[ad_1]

हाइलाइट्स गैंगस्‍टर गोल्डी बराड़ के नाम पर मांगी रंगदारीमां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के मालिक से मांगी थी 10 लाख रुपये की रंगदारीवायस सॉफ्टवेयर से आवाज बदल करता था फोनलखनऊ. राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में पुलिस ने सर्राफ से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसने कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से सर्राफ को फोन किया था. आरोपी ने रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस अब उसका आपराधिक इतिहास पता करने में जुटी है. दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्‍या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के गैंगस्‍टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. पंजाब पुलिस को गोल्डी बराड़ की तलाश है.
बता दें कि जितेंद्र कुमार सरोजनीनगर अंतर्गत हीरालाल नगर के रहने वाले हैं. उनकी स्कूटर इंडिया चौराहा के पास मां अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. उन्होंने बताया कि 7 जून को उनके मोबाइल पर सुबह में 9 बजे के करीब एक अंजान युवक ने विदेशी नंबर से फोन किया. उसने बताया कि वह गोल्डी बराड़ गैंग से बोल रहा है. उनका खास आदमी हैं. अगर आज शाम तक 10 पेटी (10 लाख रुपए) की व्यवस्था नहीं की तो कल का सूरज नहीं देख पाएगा. जितेंद्र ने उसी दिन थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.
मेरठ के इस थाने में आधी रात को पुलिसकर्मियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, जमकर हुई चाकूबाजी
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय दास के रूप में हुई है. वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से सर्राफ से 10 लाख की रंगदारी मांग रहा था. आरोपी बिहार के वैशाली नारीकला खुर्द गांव का रहने वाला है. वह लखनऊ के टीपीनगर एलडीए कालोनी में किराए पर रहता था. डीसीपी के मुताबिक, उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिनका इस्तेमाल वह रंगदारी मांगने में करता था. उसने पूछताछ में बताया कि मोबाइल एप के जरिए आवाज बदलकर सर्राफ से रंगदारी मांगी थी. रुपए गूगल पे एकाउंट पर भेजने को कहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Lucknow PoliceFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 22:54 IST

[ad_2]

Source link