[ad_1]

हाइलाइट्सलखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड में चार लोगों की हुई थी मौत अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले में दिए थे जांच के आदेश लखनऊ. राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड मामले में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हंटर चला है. जांच मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने चार रिटायर्ड अफसरों समेत 19 अन्य पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. रिटायर हो चुके अफसरों के खिलाफ भी विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री का यह एक्शन पुलिस कमीशन और मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद देखने को मिली  है. राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने लखनऊ के होटल अग्निकांड में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जबकि सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरुद्ध सम्बन्धित विभागों के प्रचलित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इन चार रिटायर्ड अफसरों पर भी एक्शन गृह विभाग के अभयभान पाण्डेय (मुख्य अग्निशमन अधिकारी), आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (एलडीए) के अरुण कुमार सिंह (तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता), ओम प्रकाश मिश्रा (तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता) और गणेशी दत्त सिंह (अवर अभियन्ता) के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
इन्हें किया गया निलंबितसुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता, राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी, नियुक्ति विभाग के तहत महेन्द्र कुमार मिश्रा पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलम्बित किया गया है. इनके अलावा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता, जितेन्द्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता, जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता तथा राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी निलंबित किया गया है. आबकारी विभाग के सन्तोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ, जैनेन्द्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 07:09 IST

[ad_2]

Source link