[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनेगा. लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इसकी घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि लोकल 18 ने दस अगस्त वर्ष 2022 में ‘गोमती नदी के गऊ घाट से हटा पीपे वाला पुल, अब ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाव से कर रहे सफर’ खबर दिखाई थी, जिसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आया था लेकिन फिर से यह मामला दब गया था.

इसके बाद लोकल18 ने इसी साल 11 अप्रैल 2023 में ‘सरकार ने नहीं सुनी तो खुद से चंदा कर गांववालों ने कराई पुल की मरम्‍मत, फिर भी हर पल जान को खतरा’ खबर को दिखाया था. जिसके बाद समाजसेवी और उस क्षेत्र में सक्रिय अजय त्रिपाठी उर्फ मुन्ना जोकि लंबे वक्त से इस पुल को बनाने की लड़ाई लड़ रहे थे उन्होंने भी आंदोलन करने की बात कही थी. यही वजह है कि लखनऊ के दौरे पर आए लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पुल की जगह पक्का पुल बनाने की घोषणा कर दी है.

जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं लोग

आपको जानकर हैरानी होगी कि गोमती नदी में जलस्तर बढ़ जाने की वजह से साल में चार महीने इसे हटा दिया जाता है. सिर्फ आठ महीने ही यह पुल रहता है. अंग्रेजों के जमाने का बना यह पुल फैजुल्लागंज को गऊ घाट से जोड़ता है. इसके अलावा कई दूसरे गांव जैसे दाउदनगर, दौलतगंज और घैला को गऊ घाट (मेहंदी घाट) से जोड़ने का काम भी यही पुल करता है. लोगों के लिए यह पुल आने और जाने के लिए एकमात्र लाइफ लाइन है.

यह भी पढ़ें : ये बच्चे हैं सनातन धर्म के नन्हें ध्वजारोहक, वैदिक मंत्रों का फर्राटेदार करते हैं मंत्रोच्चारण

यह पुल बेहद जर्जर हो चुका है, जगह-जगह से लकड़ियां भी टूटी हुई हैं. फिर भी लोग मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार करते हैं क्योंकि यह पुल शॉर्टकट है, वरना इन क्षेत्रों में पहुंचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता. जब इस पुल को गोमती नदी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से हटा दिया जाता है तब लोग जर्जर नाव से हजारों की संख्या में लोग जान हथेली पर लेकर गऊ घाट तक आते हैं.

रक्षामंत्री का किया आभार

समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री की ओर से पक्का पुल बनाने की घोषणा के बाद पूरी जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया है. साथ में ही उन्होंने इस लड़ाई में लोकल18 का साथ होने पर भी आभार व्यक्त किया है.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 22:39 IST

[ad_2]

Source link