[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: वर्ल्ड कप 2023 के बाद लखनऊ में एक और बड़ा खेल आयोजन होने जा रहा है. इस बार बैडमिंटन के खिलाड़ियों का जमावड़ा राजधानी में लगेगा. 18 देशों से 250 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आएंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक सैयद मोदी बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि यह अब तक का बड़ा आयोजन है, जो 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक होने जा रहा है. वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन का यह सबसे खास और बड़ा आयोजन है जिसमें 18 देशों से खिलाड़ी आएंगे और यहां पर प्रतियोगिता करेंगे. उन्होंने बताया की तैयारी पूरी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि नवाबों के शहर की पहचान बन चुके सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 की तैयारी पूरी हो चुकी है.

गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होने वाले इस प्रतियोगिता के मुकाबले 28 नवंबर से 3 दिसंबर, 2023 तक खेले जाएंगे. भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इस चैपियनशिप में खिलाड़ियों के मध्य कुल 2,10,000 अमेरिकी डालर (1,80,000 रुपए) की ईनामी राशि का वितरण होगा.

फ्री होगी लोगों की एंट्री

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास और अध्यक्ष नवनीत सहगल के अनुसार एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 के तौर पर होने वाले इस चैपियनशिप में 28 नवंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे. इसी दिन शाम 4 बजे से मुख्य ड्रा के मुकाबलो की शुरुआत हो जाएगी. इस टूर्नामेंट में दर्शकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. सभी इवेंट में 8 क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे.

इतने देश लेंगे भाग

भारत सहित चीन, जापान, मलेशिया, डेनमार्क, ताइवान, थाईलैंड, जर्मनी, इंग्लैंड, इंडेानेशिया, सिंगापुर, इजरायल, कजाखिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, श्रीलंका, पोलैंड, ईरान आदि देशों के खिलाड़ी शामिल है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 22:01 IST

[ad_2]

Source link