[ad_1]

हाइलाइट्स6 शिक्षकों और एक विधि अधिकारी को बर्खास्त किया गया.पहले पूर्व कुलपति निशीथ राय को बर्खास्त किया जा चुका है.लखनऊ. राजधानी लखनऊ के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में नियुक्ति के समय हुई धांधली पर बड़ा एक्शन लिया गया है. लखनऊ के शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के धांधली के मामले में 6 शिक्षकों और एक विधि अधिकारी को बर्खास्त किया गया है. इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार का मुख्य जिम्मेदार पूर्व कुलपति निशीथ राय को मना गया है. बता दें कि इससे पहले पूर्व कुलपति निशीथ राय को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय से बर्खास्त किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी के सामान्य परिषद के अध्यक्ष हैं और विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं पूर्व कुलपति प्रोफेसर निशीथ राय पर एफआईआर की सिफारिश भी मुख्यमंत्री को भेजी गई है. जिन अध्यापकों को बर्खास्त किया गया है, उसमें इतिहास विभाग के प्रोफेसर अवनीश चंद्र मिश्रा, श्रवण बाधित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर मृत्युंजय मिश्रा, दृष्टिबाधित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर अध्याशक्ति राय, कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव और अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर विपिन पांडे समेत फाइन आर्ट विभाग के अवधेश मिश्रा को बर्खास्त किया गया है.
नियुक्ति हुई गलतइनके साथ ही विश्वविद्यालय के विधि अधिकारी डॉक्टर आलोक मिश्रा को भी बर्खास्त किया गया है. कार्यपरिषद की हुई बैठक में इन सभी लोगों की नियुक्ति को गलत ठहराते हुए उन्हें बर्खास्त किए जाने का फैसला लिया गया है. इन शिक्षकों की नियुक्ति में अहार्ता पूरी न होने और आरक्षण नियमों का पालन न होने का मामला प्रकाश में आया था.
बताते चलें कि पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर निशीथ राय पर वित्तीय अनियमितता और भर्तियों में गड़बड़ी का भी आरोप है. इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर निशीथ राय के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi on corruption, Lucknow news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 17:15 IST

[ad_2]

Source link