[ad_1]

कानपुर: आईपीएल 2024 के शुरू होते ही सटोरी गैंग सक्रिय हो गई है. ऐसे में एक ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर से निकलकर सामने आया है. कानपुर में पुलिस ने एक आलीशान होटल के अंदर से आईपीएल में सट्टा (IPL Betting) लगवाते हुए तीन बुकी गिरफ्तार किए. जबकि इनका एक साथी मौके से भाग फरार हो गया.

बता दें, कानपुर पुलिस ने सटोरियों के पास से 19 लाख रुपए कैश भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके पास ये पैसा भारत से बाहर विदेश से उनके खाते में आता था. इन सब मामलों की जांच की जा रही है.

Lok Sabha Chunav 2024: घर-घर पहुंच रही मोबाइल पोलिंग टीम, बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों का डलवा रही वोट

IPLमैच में सट्टेबाजीजानकारी के मुताबिक, बीते काफी दिनों से हरिबंश मोहाल थाना क्षेत्र में IPLमैच में सट्टेबाजी का काला कारोबार चलने की खबर मिल रही थी. इसके खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था. इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि इस गैंग का मुखिया सुमित नाथ है.

10 मोबाइल फोन और लेपटॉप बरामदपुलिस द्वारा दी हूई जानकारी के मुताबिक, सुमित नाथ पहले भी सट्टेबाजी में जेल काट चुका है. पुलिस ने सुमित, राहुल और सुमित आनंद उर्फ सोनू नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 मोबाइल फोन और लेपटॉप पुलिस ने बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अग्रिम विधि कार्रवाई कर रही है.

खातों में विदेशों से पैसे का ट्रांजैक्शनएडीसीपी ने बताया कि यह शातिर समय-समय पर होटल में कमरा लेकर अपना ठिकाना बदल दिया करते थे जिस वजह से उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती थी लेकिन आज यह शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि उनके खातों में जो विदेशों से पैसे का ट्रांजैक्शन हुआ है, वह पुलिस के लिए जांच का बड़ा सुराग है. पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है.
.Tags: IPL, Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 23:56 IST

[ad_2]

Source link