[ad_1]

कोलंबो: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास दोस्त और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का उनके नेशनल क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी सलाहकार कोच बनने की अटकलें तेज हो गई हैं. क्रिकेट सलाहकार समिति ने उनके नाम की सिफारिश श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की कार्यकारी समिति से की है.
11 साल तक मुंबई टीम में रहे मलिंगा
रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल (IPL) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक दशक से ज्यादा वक्त तक खेलने वाले 38 साल के मलिंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल टूर के लिए श्रीलंकन टीम की तैयारियों की देखरेख करेंगे, जहां टीम 5 मुकाबले खेलेगी.  

धारदार गेंदबाजी से कहर ढा देते थे
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) अपने स्लिंग-शॉट एक्शन के कारण दुनिया के सबसे सफल टी 20 गेंदबाजों में से एक हैं और श्रीलंकन आइकन हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 546 और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से आईपीएल (IPL) में 170 विकेट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें- इस प्लेयर ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, अपने देश के लिए ले चुका है 177 विकेट
 
इंटरनेशनल क्रिकेट में रही मलिंगा की धमक
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की कप्तानी में श्रीलंका ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीता, क्योंकि वह निलंबित दिनेश चांदीमल की जगह में आए थे. हालांकि, कप्तान के रूप में उनका कुल रिकॉर्ड खराब है। उन्होंने 9 वनडे मैचों में देश का नेतृत्व किया और टीम को सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उनके नेतृत्व में, श्रीलंका ने 24 टी20 मैचों में से 15 में हार का सामना करना पड़ा था.
मलिंगा को मिला इन दिग्गजों का सपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को तेज गेंदबाजी सलाहकार कोच के रूप में समर्थन देने पर अपनी आपत्ति जताई थी। समिति में कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara), अरविंद डिसिल्वा (Aravinda de Silva) और मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) जैसे दिग्गज शामिल हैं. मलिंगा की सिफारिश कथित तौर पर पूर्व कप्तान और सलाहकार कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) की ओर से की गई थी.

[ad_2]

Source link