[ad_1]

Gautam Gambhir Video: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को एक हाईवोल्टेज IPL मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रोमांच अपने चरम पर था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 261 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में कुल 523 रन बने और 42 छक्के लगे. पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में IPL के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड बनाया है.    
लाइव मैच में अंपायर से भिड़ गए गौतम गंभीर
मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर फोर्थ अंपायर के साथ बहस करते हुए नजर आए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, ये घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान 14वें ओवर में घटी. 14वें ओवर में राहुल चाहर पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करने आए. 14वें ओवर में राहुल चाहर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने कवर की तरफ कट शॉट खेल दिया. तभी पंजाब किंग्स के फील्डर आशुतोष शर्मा ने गेंद को कलेक्ट करते हुए विकेटकीपर जितेश शर्मा से थोड़ा दूर थ्रो कर दिया. इस दौरान वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल ने दौड़कर एक रन ले लिया, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दे दिया.
गौतम गंभीर की हो गई बहस
मैदानी अंपायर ने डेड बॉल का सिग्नल दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को एक रन नहीं मिल पाया. KKR की टीम को एक रन इसलिए नहीं मिल पाया, क्योंकि बॉल थ्रो किए जाने से पहले ही मैदान पर मौजूद अंपायर ने ओवर खत्म होने का सिग्नल दे दिया था. मैदानी अंपायर के इस सिग्नल के साथ ही वह गेंद डेड हो गई. मैदानी अंपायर के इस फैसले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का पारा चढ़ गया. गौतम गंभीर डग आउट में फोर्थ अंपायर के पास जाकर इस फैसले का विरोध करने लगे. गौतम गंभीर को इस दौरान काफी गुस्से में भी देखा गया. KKR की टीम को एक रन तो नहीं मिला, लेकिन गौतम गंभीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.   
 (@Hanji_CricDekho) April 26, 2024

टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज
बता दें कि पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108 रन) के शानदार शतक से टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. उमस भरी शाम में ईडन गार्डन्स पर छक्कों और चौकों की बारिश हो रही थी. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 24 छक्कों से 262 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद पारी खेली और उन्हें शशांक सिंह (28 गेंद में नाबाद 68 रन) का पूरा साथ मिला. प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंद में 54 रन जड़ दिए. इससे पहले सुनील नरेन (71) और फिल साल्ट (75) की पहले विकेट के लिए तेज तर्रार साझेदारी की बदौलत केकेआर ने छह विकेट पर 261 रन बनाकर अपना दूसरा उच्चतम स्कोर बनाया. तब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को अंदाजा भी नहीं होगा कि आगे क्या होने वाला है.

[ad_2]

Source link