[ad_1]

IPL 2024:  मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताबी जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा कप्तानी को लेकर काफी चर्चा में रहे. आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या के हाथ में टीम की कमान सौंप दी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने खराब शुरुआत की, जिसके बाद ट्रोलर्स ने कप्तान की क्लास लेना शुरू किया. अब आलोचनाएं थमने के बाद रोहित शर्मा के MI छोड़ने की खबरें तेज हो गई हैं. लेकिन क्या हिटमैन मुंबई छोड़ेंगे और लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होंगे. इस मुद्दे पर लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने जवाब दिया है. 
मेगा ऑक्शन के लिए हुआ सवाल
आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. यदि रोहित शर्मा मुंबई से किनारा कर ऑक्शन में उतरते हैं तो हर टीम उनके लिए लड़ना चाहेगी. उन्होंने पिछले 11 साल में मुंबई की कप्तानी करते हुए 5 बार ट्रॉफी जीती है. ऐसे में टीमें निश्चित तौर पर उन्हें कप्तान बना सकती हैं. मेगा ऑक्शन को लेकर एक इंटरव्यूअर ने एलएसजी के हेड कोच जस्टिन लैंगर से पेंचीदा सवाल कर दिया. मेगा ऑक्शन होने वाला है और सभी मौजूद होंगे तो आप किसे चुनना चाहेंगे? 
क्या था लैंगर का जवाब?
जस्टिन लैंगर ने इंटरव्यूअर के सवाल पर जवाब दिया, ‘मैं किसी को भी ले सकता हूं, आपको क्या लगता है?’ जिसके बाद इंरव्यअर ने उन्हें मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुझा दिया. इसपर लैंगर ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘रोहित शर्मा? हम उसे मुंबई से लाने जा रहे हैं… खैर, बेहतर होगा कि आप वार्ताकार बनें.’
200 से ज्यादा मैच खेले रोहित
रोहित शर्मा ने मुंबई की टीम में लंबा समय बिताया है. उन्होंने टीम को 5 खिताबी जीत ही नहीं दिलाई बल्कि कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 200 से ज्यादा मैच खेले हैं. 2011 में रोहित मुंबई की टीम में जुड़े और 2013 में उन्हें कप्तानी मिल गई. रोहित ने कप्तानी मिलते ही अपना कमाल दिखाया और उसी साल टीम को खिताबी जीत दिलाई. हिटमैन की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीते.

[ad_2]

Source link