[ad_1]

सहारनपुर: लोकसभा चुनाव 2024 पर लगातार बयानों का वार पलटवार जारी है, लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों के नेता एक दूसरे को धमकी देने से भी नहीं चूक रहे हैं. उसी क्रम में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा की बीजेपी वाले हमेशा कहते हैं जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि क्या घमंडी लोग हैं, भगवान को कौन लेकर आता है? राम नहीं मिलेंगे मंदिर के फेरों में, राम मिलेंगे शबरी के बेरों में. आगे सहारनपुर से लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बोले- “इस देश का अंदर हिंदू बड़ा भाई है, तो  मुसलमान छोटा भाई है, जिस दिन तुम्हारे सीने में ये करुणा आ जाएगी, तुम भी भगवान श्री राम के आदर्श वाले हो जाओगे”

बेटी पैदा होने पर खुशी से झूम उठा परिवार, बैंड-बाजा के साथ ‘नन्ही परी’ को अस्पताल से लेकर आए घर, बरसाए फूल

इमरान मसूद को सीधी धमकीकांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के बयान पर योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान मसूद को सीधी धमकी दी है.

राज्य मंत्री बृजेश सिंह का बयान वायरलसंबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि “बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं. रघुकुल का वंशज हूं. महाराणा प्रताप की सौगंध खाता हूं, समय रख लेना, तेरे ही समाज में जाकर जहां तू कहेगा वहां आकर जवाब दे दूंगा” राज्यमंत्री के ब्यान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
.Tags: 2024 Loksabha Election, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 17:16 IST

[ad_2]

Source link