[ad_1]

मेरठ. कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट (Covid-19 BF.7 Variant) की भारत में दस्तक के बाद मेरठ का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सतर्क भूमिका में नजर आने लगा है. एक तरफ जहां स्वास्थ विभाग द्वारा सभी सीएचसी पीएचसी में वैक्सीनेशन सहित अन्य कार्यों पर जोर देने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ ही साथ मॉक ड्रिल का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है, जिससे कि कोई भी आपात स्थिति हो तो उस दौर में भी आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.तैयारी पूरी, जांच पर रहेगा फोकसनोडल अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने News18 Local से खास बातचीत करते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. मेरठ में पहले से भी कोरोना संक्रमण की जांच प्रतिदिन की जाती थी. अब सैंपल का स्तर और भी ज्यादा बढ़ाया जा रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति अगर संक्रमित हो उसको उपचार मिले.विदेश से आने वालों की भी होगी जांचडॉक्टर तालियान ने बताया कि विदेश से आने वाले लोगों की भी विशेष रूप से जांच की जाएगी, जिससे कि अगर उन्हें किसी प्रकार का कोई लक्षण हो तो कोविड-19 के अंतर्गत उनका उपचार किया जा सके. इसके लिए लिस्ट को ट्रेस भी किया जा रहा है. अगर उस समय के अंतराल में कोई भी व्यक्ति विदेश से मेरठ आया है, तो उसकी जांच की जाएगी.बूस्टर डोज कर दिया जाएगा फोकसबड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो बूस्टर डोज लगवाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा, जिससे कि सभी नागरिक बूस्टर डोज लगाकर सुरक्षित हो सकें. बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें पूर्व में जिस तरीके से सभी नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य था, उन्हीं नियमों के साथ एक बार फिर निर्देश जारी किए गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 13:42 IST

[ad_2]

Source link