[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मंदिर भव्य और दिव्य नजर आ रहा है. इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने एक तस्वीर जारी की. जिसमें गज सिंह गरुड़ और पवन पुत्र बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है. यह प्रतिमा भी राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से बनाया गया है. प्रभु राम के विराजमान होने से पहले उनके सेवक को मंदिर में विराजमान कर दिया गया है.

इतना ही नहीं राम जन्मभूमि में रामायण कालीन ऋषि महर्षि भी विराजमान होंगे और प्रभु राम पर अपनी कृपा बरसाते नजर आएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ऐसे ऋषि महर्षियों का मंदिर बनाने की तैयारी कर रहा है. जिसका संबंध भगवान श्री राम के जीवन प्रभाव पर रहा है. इतना ही नहीं आपको बताते चलें परिषद में महर्षि वशिष्ठ महर्षि विश्वामित्र महर्षि अगस्त के भी मंदिर बनेंगे इसका निर्माण भी राम मंदिर के लोकार्पण के बाद शुरू होगा.

अक्षत पूजन वितरित करने का कार्यप्रभु राम की गाथा का जन-जन तक पहुंचाने का कार्य ऋषि वाल्मीकि ने किया था. वाल्मीकि मंदिर के जरिए श्री राम के समरसता का संदेश देने की भी कोशिश की जा रही है.आपको बताते चलें इसके पहले भी 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट कर दिया गया था. इसके साथ ही अयोध्या में अक्षत पूजन वितरित करने का कार्य भी सबसे पहले बाल्मिक बस्ती से ही किया गया.

गुरु वशिष्ठ का मंदिर बनने की तैयारीदूसरी तरफ भगवान राम के कुल गुरु वशिष्ठ काभी मंदिर राम मंदिर परिसर में बनाए जाने की तैयारी है. राम के रूप में भगवान विष्णु ने धरती पर अवतार लिया. इसका एक कारण महर्षि वशिष्ठ भी थे. गुरु वशिष्ठ ने ही पुत्रेष्ठी यज्ञ कराया था. इसी तरह महर्षि विश्वामित्र का भी श्री राम के जीवन से गहरा प्रभाव रहा है.

रामलला पर बरसेगी कृपामहर्षि विश्वामित्र ने भी प्रभु राम को धनुर विद्या और शास्त्र विद्या का ज्ञान भी दिया था. भगवान राम को परम योद्धा बनाने के पीछे विश्वामित्र का ही साथ था. इतना ही नहीं बनवास कल के दौरान महर्षि अगस्त ने प्रभु राम का मार्गदर्शन किया था. इसके बाद प्रभु श्री राम को उनकी कृपा मिली थी. अब रामायण कालीन ऋषि महर्षि भी राम मंदिर परिषद में रामलला पर अपनी कृपा बरसातेनजर आएंगे.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Local18FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 17:11 IST

[ad_2]

Source link