[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: मकर संक्रांति और माघ मेले की रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है.श्रद्धालु के सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था पूर्वोत्तर रेलवे ने की है.पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि माघ मेले के लिए 4 जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. 14 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी जो मार्च तक चलाया जाएगा.यह ट्रेनें वाराणसी, भटनी,गोरखपुर के स्टेशन से प्रयागराज राम बाढ़ तक जाएगी.आइये जानते है इन ट्रेनों से डिटेल्स…

बनारस प्रयागराज रामबाढ़ विशेष ट्रेन (05109) 14 और 24 जनवरी के साथ 8,13,23 फरवरी व 8 मार्च को बनारस से रात 10.30 पर चलेगी और रात 2 बजे प्रयागराज के राम बाढ़ स्टेशन पहुंचेगी.

इसके अलावा प्रयागराज राम बाढ़ स्टेशन से (05110) यह ट्रेन 15 और 25 जनवरी के अलावा 9,14 और 24 फरवरी को प्रयागराज रामबाढ़ से सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर चलकर दोपहर 1 बजे बनारस स्टेशन पहुचेंगी.

15 और 25 जनवरी के साथ 9,14 और 24 फरवरी को स्पेशल ट्रेन (05111) बनारस स्टेशन से सुबह 8 बजे चलकर 11 बजकर 30 मिनट प्रयागराज रामबाढ़ स्टेशन पहुंचेगी और फिर उसी दिन शाम 5 बजकर 10 मिनट से यह ट्रेन रामबाढ़ से बनारस के लिए प्रस्थान करेगी.

8 फरवरी को भटनी प्रयागराज रामबाढ़ स्पेशल ट्रेन (05113) भटनी स्टेशन से रात 8 बजकर 45 पर चलेगी जो भोर में 3 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज रामबाढ़ स्टेशन पहुचेंगी.

.Tags: Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 14:55 IST

[ad_2]

Source link