[ad_1]

हाइलाइट्समुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठकविकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देशअयोध्या: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. राममंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का चहुंमुखी विकास भी किया जा रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार को अयोध्या जिले में चल रहे धर्मार्थ कार्यों की समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बन रहे श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को अयोध्या के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्रेनेज के कार्य में तेजी लाएं. बिजली के तारों को जल्द से जल्द अंडरग्राउंड करें. उन्होंने लता मंगेशकर चौक के कार्य में तेजी लाने और अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश भी दिए.

जल्द पूरा करें जन्मभूमि पथ का निर्माण कार्य 
सीएम योगी ने सरकारी आवास पर बैठक में कहा कि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए विकास कार्यों में तेजी लाएं. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तक जाने वाले तीनों मार्गों के भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. सीएम योगी ने कहा कि, सहादतगंज नया घाट मार्ग से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जाने वाले ‘जन्मभूमि पथ’ के कार्य को मार्च तक पूरा करें.

ऐसे ही उन्होंने फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हुनमान गढ़ी होते हुए श्रीराम जन्मभूमि तक जाने वाले ‘भक्ति पथ’ को अक्टूबर तक और सहादतगंज से नयाघाट जाने वाले ‘राम पथ’ तक के कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पार्किंग को लेकर दिए विशेष निर्देश
सीएम योगी ने अयोध्या में बन रही चार पार्किंग के कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पार्किंग किसी भी शहर की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में कोई समस्या न हो, इसलिए टेढी बाजार पूर्वी दिशा, टेढी बाजार पश्चिमी दिशा, कौशलेश कुंज और अमानीगंज पार्किंग के कार्यों को समय से पूरा करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद अधिकारियों ने भी अपने अपने विभाग में कार्यों की समीक्षा करना शुरू कर दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 22:57 IST

[ad_2]

Source link