[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का प्रथम चरण पूरा हो गया है . 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि मंदिर निर्माण में अभी तक कितना खर्च हुआ है. हर किसी के मन में यह सवाल जरूर आता होगा की अयोध्या के राम मंदिर में निर्माण में कितनी राशि खर्च हुई.

दरअसल राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थरों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार अभी तक मंदिर निर्माण में लगभग 1000 करोड रुपए से ज्यादा खर्च हो चुका है. आंकड़ों के अनुसार 3500 मजदूर दिन-रात लगकर  राम मंदिर को आकर दे रहे हैं. इतना ही नहीं आपको बताते चलें कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का बजट काशी विश्वनाथ धाम तथा महाकाल कॉरिडोर से भी आगे निकल चुका है.

काशी और उज्जैन में इतना आया था खर्चा राम मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों की माने तो 1000 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च अभी तक मंदिर निर्माण में हो गया है. वहीं काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 900 करोड रुपए खर्च हुए थे जबकी महाकाल कॉरिडोर को विकसित करने के लिए करीब 850 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. गौरतलब है कि राम मंदिर की भव्यता व तकनीक के मामले में दुनिया के चुनिंदा मंदिरों में से एक है.

3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का धन सुरक्षितश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बताते हैं कि अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण कार्य में तथा मंदिर से जुड़े हुए अन्य खर्चों में लगभग 900 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. आज भी राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खातों में 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का धन है. निधि समर्पण अभियान के दौरान जो धन प्राप्त हुआ था. उसमें से बहुत कम खर्च हो रहा है. प्रतिदिन का जो चढ़ावा राम भक्त रामलला के भव्य मंदिर में दे रहे उपयोग भी हो रहा है.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Ram mandir construction, Ram Mandir Donation collection, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 15:39 IST

[ad_2]

Source link